आप अगर इंटरनेट चलाते हैं तो हो जाइए सावधान. आप आने वाली हॉलीवुड मूवी बार्बी (Barbie) और ओपेनहाइमर (Oppenheimer) के लपेटे में आ सकते हैं और आपका अकाउंट खाली हो सकता है. मार्गोट रॉबी की मूवी बार्बी और क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर के नाम पर फ्रॉड करने वाले यूजर्स की कमाई और पर्सनल डेटा चुरा रहे हैं. साइबर सिक्योरिटी फर्म कैस्परस्की ने इस बारे में यूजर्स को अलर्ट किया है.


ऐसे यूजर्स फंसते हैं जाल में


कैस्परस्की (Kaspersky)ने कहा है कि फ्रॉड करने वालों के निशाने पर वैसे यूजर्स खासतौर पर होते हैं जो फिल्म रिलीज के आसपास बहुत ज्यादा उत्साहित होते हैं. फ्रॉड करने वालों का एक ही मकसद होता है, उन यूजर्स को धोखा देना और उनके पैसे और पर्सनल डेटा को गलत तरीके से हासिल करना है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, खोजे गए धोखाधड़ी (cyber scam) वाले पेजों में से एक यूजर्स को फिल्म की रिलीज के साथ बार्बी गुड़िया (Barbie Doll) पर विशेष ऑफर के साथ लुभाता है.


खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है डॉल 


स्टैंडर्ड बार्बी (Barbie) डॉल के अलावा, यूजर्स को लगभग 12 पाउंड स्टर्लिंग में लीड एक्ट्रेस मार्गोट रोबी जैसी लिमिटेड एडिशन वाली फिल्म से जुड़े डॉल खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इसमें क्या खरीदना है यह तय करने के बाद यूजर्स को एक खरीद फॉर्म पर रीडायरेक्ट किया जाता है, जिसके लिए नाम, पता, फोन नंबर और बैंकिंग जानकारी जैसे पर्सनल आईडेंटिटी डिटेल्स की जरूरत होती है. कई बार यूजर्स बिना सोचे-समझे अनजाने में धोखेबाजों को अपना पैसा और व्यक्तिगत जानकारी भेज देते हैं.


मामूली फीस का रिक्वेस्ट करते हैं फ्रॉड


रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रॉड करने वाले अक्सर ऐसी स्थितियों में इस स्ट्रैटेजी का इस्तेमाल करते हैं, रजिस्ट्रेशन के लिए एक डॉलर या यूरो के मामूली फीस का रिक्वेस्ट करते हैं. रजिस्ट्रेशन के साथ आगे बढ़ने के लिए, उन्हें बैंक कार्ड को लिंक करने की जरूरत पड़ती है, जिससे यूजर्स के अकाउंट से अनऑथोराइज्ड और कैंसिल करने में डेबिट की परममिशन लती है.


यह भी पढ़ें