Artificial Intelligence: जिस तरह हर टेक्नोलॉजी के अपने फायदे और नुकसान हैं ठीक ऐसा ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ भी है. AI के भी नुकसान और फायदे दोनों हैं. एक तरफ जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर बाजार में खूब चर्चा चल रही है और इसके फायदे की बात हर तरफ की जा रही है तो दूसरी तरफ एक ऐसी खबर कनाडा से सामने आई है जहां एक कपल को स्कैमर ने एआई टूल की सहायता लेकर 18 लाख का चूना लगा दिया. कैनेडियन कपल ने बताया कि उन्हें एक फोन कॉल आया जिसमें सामने वाले व्यक्ति द्वारा ये क्लेम किया गया कि वो उनके ग्रैंडसन का लॉयर है जो जेल में है और उसे बाहर निकलने के लिए पैसे चाहिए. 


वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा की रहने वाली Ruth Card ने बताया कि उन्हें एक फोन कॉल आया जो हूबहू उनके ग्रैंडसन ब्रेंडन की तरह सुनाई पड़ रहा था. यानी ऐसा लग रहा था कि मानो उनका पोता उन्हें फोन कर रहा हो. फोन कॉल में सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि उनका पोता जेल में है और उसके पास मोबाइल फोन और पैसा नहीं है, उसे बेल के लिए कुछ पैसे चाहिए. ये सुनते ही Ruth Card डर गई और अपने पति को इस बारे में बताया.  फिर दोनों कपल जिनकी उम्र 73 और 75 साल थी वे बैंक गए जहां से उन्होंने पहले 3000 कैनेडियन डॉलर निकालें, फिर वो एक दूसरे बैंक गए जहां वे कुछ और पैसे निकाल रहे थे. लेकिन बैंक मैनेजर ने उन्हें सावधान किया और बताया कि इस तरह का कॉल एक दूसरे व्यक्ति को भी आया था जहां बाद में पता चला कि वह फ्रॉड कॉल था. 


यूट्यूब से चोरी की आवाज...


ब्रेंडन पर्किन ने बिजनेस इंसाइडर को बताया कि उनके ग्रैंडपेरेंट्स ने बैंक से पैसा लिया और स्कैमर को बिटकॉइन के जरिए भेज दिया क्योंकि उन्हें लगा कि उनका पोता मुश्किल में है. दोनों को ये लगा कि मानो मैं उनसे बात कर रहा हूं लेकिन वह कोई और ही था जिसने मेरी आवाज का इस्तेमाल किया था. ब्रेंडन पर्किन ने कहा कि उनकी वीडियो यूट्यूब पर मौजूद है जहां से स्कैमर ने उनकी आवाज का इस्तेमाल किया और 18 लाख रुपए उड़ा ले गया. स्कैमर्स AI की मदद से आवाज को चेंज कर रहे हैं और लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. क्योंकि इस वक्त एआई चर्चाओं में है तो इसका मिसयूज भी किया जा रहा है. ऐसा आपके साथ न हो इसलिए कभी भी किसी व्यक्ति की बात पर भरोसा न करें और अपनी निजी जानकारी जैसे कि बैंक डिटेल्स और एड्रेस आदि कभी भी फोन कॉल या ऑनलाइन किसी के साथ शेयर न करें. 


खूब चर्चाओं में है ये टूल


ओपन एआई का चैट जीपीटी इस वक्त सुर्खियों में है. चैट जीपीटी मशीन लर्निंग पर बेस्ट एक एआई टूल है जिसमें पब्लिकली मौजूद सारा डाटा कंपनी ने फीड किया है. ये आपके किसी भी सवाल का जवाब आपको फौरन दे सकता है.


यह भी पढ़ें: मोटोरोला का G62 5G स्मार्टफोन हुआ सस्ता, अब बस इतनी हो गई है कीमत