एक्सप्लोरर
Advertisement
ड्रोन के आविष्कार के पीछे इस महान वैज्ञानिक की थी प्रेरणा
बीते कुछ वर्षो में ड्रोन का चलन बढ़ा है. पहले इसका प्रयोग सेना द्वारा ही किया जाता था,लेकिन आज वनों की सुरक्षा से लेकर समुद्र की सीमाओं की निगरानी भी ड्रोन के जरिये संभव है. फिल्म निर्माण,खेल,मीडिया यहां तक की खेतीबाड़ी जैसे उपयोगी कार्यों में ड्रोन का इस्तेमाल हो रहा है.
नई दिल्ली: ड्रोन से सभी लोग परिचित हैं.लेकिन क्या आपको मालूम है कि इसका प्रयोग सबसे पहले कहां और किस रूप में किया गया था. भारत में ड्रोन का चलन बड़ा है. ड्रोन दअसल एक ऐसा उपकरण होता है जो एक रोबोट की तरह काम करता है जिसका नियंत्रण मनुष्य के हाथ में रहता है.
ड्रोन का चलन दो दशक पुराना है. इलैक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान क्षेत्र में हुए विकास के कारण ही ड्रोन का अविष्कार संभव हुआ. सन 1973 में योम कुप्पूर में और सन 1982 में लेबनान के युद्ध में ड्रोन की शक्ति को सबसे पहले महसूस किया गया. इसके बाद कई देशों की सेनाओं ने ड्रोन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. सुरक्षा से जुड़ी संस्थाए ड्रोन की मदद से निगरानी का काम आसानी से कर सकती हैं. ड्रोन का इस्तेमाल भारत में भी बड़ा है. इजराइल से भारत ने 200 से अधिक ड्रोन सेवाएं ली हैं.
भारत में आम नागरिकों के उपयोग के लिए ड्रोन पर रोक है. ड्रोन का प्रयोग सबसे पहले युद्ध में किया गया. 1849 में ऑस्ट्रिया ने मानव रहित एक बम फेंकने वाला उपकरण बनाया जो उड़ता था और मानव रहित था. यह गुब्बारे की तरह नजर आता था. माना जाता है कि यहीं से ड्रोन बनाने की प्रेरणा मिली. इसके बाद 1915 में महान वैज्ञानिक निकोला टेस्ला ने एक लड़ाकू विमान बनाया जो मानव रहित था. आधुनिक ड्रोन का आधार यही माना जाता है. दूसरे विश्व युद्ध में अमेरिका ने बड़े स्तर पर ड्रोन का इस्तेमाल किया. मैरीलिन मोनरोए नाम के व्यक्ति का इसे बनाने में अहम योगदान था.
इसके बाद ड्रोन का विभिन्न क्षेत्रों में इस्तेमाल शुरू हो गया. 1987 से ड्रोन का प्रयोग कृषि कार्यों के लिए भी हो रहा है.सेना के साथ पुलिस,वन विभाग,मीडिया,समुद्र विज्ञान और फिल्म निर्माण आदि में भी ड्रोन का इस्तेमाल होने लगा है. भविष्य में ड्रोन का चलन व्यापक होने वाला है,इस दिशा में नए नए प्रयोग जारी हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion