मार्क जुकरबर्ग ने कहा- 'WhatsApp में नहीं ले सकेंगे स्क्रीनशॉट'
Mark Zuckerberg ने कहा है कि व्हाट्सएप में हमने लोगों की सिक्योरिटी के लिए View Once फीचर पेश किया है जो कि इमेज और वीडियो दोनो के लिए है, लेकिन लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं.
WhatsApp Latest Feature: इंस्टैंट मैसेजिंग मोबाइल एप व्हाट्सएप (WhatsApp) लगातार अपने एप में अलग - अलग तरह के बदलाव कर रहा है. हाल ही में कंपनी ने कई सिक्योरिटी फीचर पेश किए हैं और अब कंपनी ने एक और बड़े फीचर का एलान कर दिया है. इस बड़े फीचर के ऐलान से तो कई यूजर्स टेंशन में आ गए हैं. दरअसल, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Meta Ceo Mark Zuckerberg) ने कहा है कि वे WhatsApp की सिक्योरिटी को अब और मजबूत बनाने जा रहे हैं. मार्क जुकरबर्ग के अनुसार, WhatsApp के यूजर्स अब चैट का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे. इसकी टेस्टिंग आईओएस (IOS) के साथ-साथ एंड्रॉयड (Android) के बीटा वर्जन पर भी हो रही है, हालांकि इस फीचर के लिए एक शर्त भी लागू होगी. आइए इस शर्त के बारे में जानते हैं.
चैट का नहीं ले सकेंगे स्क्रीनशॉट
मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने कहा है कि व्हाट्सएप में हमने लोगों की सिक्योरिटी के लिए View Once फीचर पेश किया है जो कि इमेज और वीडियो दोनो के लिए है, लेकिन लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं. व्यू वन्स फीचर के साथ भेजे गए मैसेज का कुछ यूजर्स स्क्रीनशॉट ले रहे हैं.
इस फीचर को बंद करने की तैयारी
अब कंपनी व्यू वन्स (View Once) फीचर के साथ Screenshot लेने की सुविधा को बंद करने की तैयारी कर रही है. इसका मतलब नए अपडेट के बाद आप उन मैसेज का स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकेगा, जिन्हें व्यू वन्स फीचर के साथ भेजा जाएगा. हालांकि नॉर्मल चैट के स्क्रीनशॉट लिए जा सकेंगे. व्हाट्सएप के नए फीचर के बारे में WABetaInfo ने भी जानकारी साझा की है. बता दें, व्यू वन्स फीचर वाले मैसेज का स्क्रीनशॉट लेने से कंपनी मना करेगी, लेकिन दूसरी तरफ अगर कोई स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करता है तो इसका नोटिफिकेशन मैसेज भेजने वाले को नहीं मिलेगा.
iPhones में Facebook के इस फीचर ने काम करना किया बंद, आग बबूला हुए यूजर्स