SD Card हो गया है लॉक, अनलॉक करने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
माइक्रो एसडी कार्ड में लोगों के जरूरी वीडियोज, फोटोज और फाइल्स होते हैं. इसके लॉक हो जाने पर इन सबके खो जान का खतरा हो जाता है. लेकिन एसडी कार्ड को अनलॉक करना आसान है.
Micro SD Card पर स्मार्टफोन यूजर्स की निर्भरता पिछले कुछ समय से कम हुई है. क्योंकि अब बहुत अधिक इन बिल्ट स्टोरेज वाले फोन मार्केट में उपलब्ध हैं. हालांकि अब भी Micro SD Card का इस्तेमाल बड़े स्तर पर हो रहा है. फोन के अलावा डीएसएलआर कैमरे या वीडियो कैमरे में भी एसडी कार्ड रहता है.
एसडी कार्ड कई कारणों से लॉक हो जाते हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही खड़ा हो जाता है कि इसमें मौजूद जरूरी फोटो-वीडियो या डॉक्यूमेंट्स का क्या होगा. अगर आपका एसडी कार्ड भी लॉक हो गया है तो घबराएं नहीं. इसे आसनी से अनलॉक किया जा सकता है. आज हम आपको इसका पूरा प्रोसेस बताएंगे.
माइक्रो एडी कार्ड अनलॉक करने के लिए आपको विंडो कंप्यूटर का इस्तेमाल करना होगा. इसके बाद आपको इस स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- विंडो कंप्यूटर से एसडी कार्ड कनेक्ट करें. इसके लिए कार्ड स्लॉट या अडेप्टर का इस्तेमाल करें.
- अब Windows और R keys को एक साथ दबाएं, एडमिनिस्ट्रेटर रन कमांड आने दें.
- अब हर कमांड पर आ रही एंट्री पर एंटर दबाते रहें.
- ‘Attributes Disk Clearonly’ ऑप्शन दिखने पर एंटर प्रेस करें.
- अब आपको ‘Disk Attributes Cleared Successfully’, दिखेगा. इसका मतलब है कि आपका डिस्क अनलॉक हो चुका है.
- इस बात का ध्यान रखें कि इस प्रोसेस को अपनाते वक्त आपको एक-एक कमांड को ध्यान से देखकर एंटर प्रेस करना होगा, ताकि आपकी फाइल्स सुरक्षित रहें.
ये भी पढ़ें:
PAN कार्ड में हो गई है गलती तो न हों परेशान, घर बैठे ऐसे करें ठीक
उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी AIMIM, इस पार्टी के साथ गठबंधन का एलान