1.3 करोड़ में बिका ये फोन, सील पैक वाले इस 2007 मॉडल के लिए पागल हुए लोग
iPhone 4: एक ऑक्शन में सील पैक्ड iPhone 4 डेढ़ करोड़ रुपये में बिका है. ये कीमत मीडिया रिपोर्ट्स में किसी एक फोन के लिए बहुत ज्यादा और रिकॉर्ड कायम करने लायक बताई जा रही है.
iPhone 4 Sealed Pack: शौक बड़ी चीज है. ये वाक्य आपने कई बार सुना होगा. आज इस वाक्य को सच करती हुई एक खबर सामने आई है जहां एक 2007 मॉडल सील्ड पैक iPhone 4 डेढ़ करोड़ रुपये में बिका है. यानि ऐसा फोन जिसका डिब्बा भी अभी तक खोला नहीं गया है और न ही बनने के बाद अबतक एक्टीवेट किया गया है. इस फोन को उसकी कीमत से 318 गुना ज्यादा कीमत पर खरीदा गया है.
एलसीजी ऑक्शन द्वारा नीलाम किया गया ये एक बहुत ही दुर्लभ मॉडल था. बेचा गया iPhone एप्पल के iPhone 4 का 4GB मॉडल था जिसे कंपनी ने कुछ ही महीनो के लिए बनाया था. इस सील पैक्ड iPhone 4 को जून में नीलामी के लिए रखा गया था. 30 जून को फोन के लिए बोली 10,000 डॉलर से शुरू हुई जो अंत में 1,58,644 डॉलर पर खत्म हुई. यानि 1,30,23,958 रुपये. बता दें, वैसे इस iPhone 4 की कीमत 499 डॉलर थी लेकिन इसे इसकी कीमत से 318 गुना महंगे दाम पर बेचा गया.
iPhone 4 में मिलते थे ये स्पेक्स
एप्प्पल का iPhone 4 अब आपको नहीं मिलेगा. अगर आप इस मॉडल को यूज करना चाहते हैं तो आपको ऑफलाइन मार्किट में इसे ढूढ़ना होगा. iPhone 4 को कम्पनी ने 2 वेरिएंट में लॉन्च किया था. इसमें एक 4GB और दूसरा 8GB ऑप्शन था. बेस वेरिएंट केवल 2 ही महीने बाजार में आया और जिसे फिर कंपनी ने बंद कर दिया. iPhone 4 में 3.5 इंच की डिस्प्ले मिलती थी जो आज के मोटरला के Razr 40 अल्ट्रा में मिलने वाले कवर स्क्रीन से भी छोटी थी. फोन में 1420 mAh की बैटरी, 5MP का रियर कैमरा और 0.3MP फ्रंट कैमरा मिलता था. बता दें, ग्लोबली ये मॉडल पहले लॉन्च हो गया था लेकिन भारत में 2010 में आया. छोटी डिस्प्ले और कॉम्पैक्ट साइज होने की वजह से ये फोन लोगों को पसंद आया.
यह भी पढ़ें: Nothing फोन तो आप सभी ने जरूर देखा होगा, आज जरा इसका भाई देखिए, अगले महीने हो रहा लॉन्च