अक्सर हम किसी के ऑनलाइन आने का इंतजार करते हैं, जिससे उससे चैट कर सकें. वहीं ऐसी स्थिति भी होती है जब हम खुद ऑनलाइन नहीं दिखना चाहते, लेकिन किसी दूसरे को ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बिना ऑनलाइन आए अपने किसी भी कॉन्टेक्ट को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. चलिए जानते हैं क्या है ये आसान ट्रिक.


बिना WhatsApp खोले देखें कौन है ऑनलाइन
अगर आपको दूसरों के ऑनलाइन आने के बारे में पता करना है और चाहते हैं कि आप खुद ऑनलाइन न दिखें तो इसके लिए सबसे पहले आपको GBWhatsApp एप डाउनलोड करना होगा. ये सामान्य वॉट्सएप के मुकाबले ज्यादा एडवांस फीचर वाला एप है. आप गूगल पर जाकर GB Whatsapp APK सर्च कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. अब डाउनलोड करने के बाद क्या करें.


1- ऐप डाउनलोड करने के बाद इसकी Settings में जाएं.
2- यहां दिख रहे Main/Chat screen ऑप्शन को चुनें.
3- अब Contact Online Toast ऑप्शन को सलेक्ट करें.
4- इसके बाद आपको Show contact online toast का ऑप्शन चुनना है.
5- इसके बाद आपका सेलेक्ट किया गया कॉन्टेक्ट जब भी ऑनलाइन आएगा आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा.


ये भी पढ़ें


WhatsApp पर ब्लॉक होने के बाद भी ऐसे करें मैसेज, जानें क्या है ट्रिक

दुनियाभर में WhatsApp पर रोज भेजे जाते हैं इतने मैसेज, संख्या जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान