नई दिल्ली: इंटरनेट और वॉइस ओवर वाईफाई कॉलिंग की सर्विस के बढ़ते क्रेज को देखते हुए बीएसएनएल भी अपने यूजर्स को अब ये सर्विस मुहैय्या करवा रही है. इसके बाद बीएसएनएल यूजर्स नेटवर्क ना होने के बावजूद कॉल कर सकेंगे. इसके बाद घर के अंदर आने वाली नेटवर्क की समस्याओं से यूजर्स को छुटकारा मिलेगा.


पिछले साल एयरटेल और रिलायंस जियो ने वॉइस ओवर वाईफाई कॉलिंग की शुरुआत की थी. इसके बाद अब बीएसएनएल इस सर्विस को शुरु कर दी है. दरअसल कंपनी ने बीएसएनएल विंग्स नाम से एक सर्विस शुरु की है, जिसके जरिए उपभोक्ता नेटवर्क नहीं होने के बावजूद वाईफाई नेटवर्क के जरिए इंटरनेट कॉलिंग कर सकेंगे.


बीएसएनएल विंग्स मार्केट में उपलब्ध अन्य वॉइस ओवर वाईफाई कॉलिंग सर्विस से थोड़ी अलग है. बीएसएनएल विंग्स को इस्तेमाल करने के लिए पहले बीएसएनएल विंग्स एप डाउनलोड करना होगा. जिसे यूजर्स मोबाइल, लेपलॉप, टैबलेट या फिर पीसी में इंस्टॉल कर सकते हैं. एप इंस्टॉल करने के बाद डिवाइस में मौजूद कॉन्टैक्ट्स को एक्सेस करके कॉलिंग कर सकेंगे. हालांकि एप को यूज करने के लिए यूजर्स को लॉग इन डीटेल डालनी होगी जो कि रजिस्ट्रेशने के वक्त यूजर को दी जाती हैं.


बीएसएनएल विंग्स को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को 1099 रुपये की कीमत चुकानी होगी. जिसके बाद ही उन्हें बीएसएनएल विंग्स एप की लॉगइन डीटेल मिलेगी. डीटेल डालने के बाद ही यूजर्स इंटरनेट कॉलिंग सर्विस का लाभ उठा सकते हैं जबकि अन्य कंपनियों में ये सर्विस ऑपरेटर्स द्वारा ही दी जाती है.


ये भी पढ़ें


16GB के साथ रैम जल्द लॉन्च हो सकता है ''ब्लैक शार्क 3'' स्मार्टफोन, इसके बाकी फीचर्स हैरान कर देंगे

1 फरवरी से इन स्मार्टफोन को सपोर्ट नहीं करेगा WhatsApp, ऐसे करें स्मार्टफोन अपडेट