Where To Sell Old Phone: अपने स्मार्टफोन को चलाते हुए थक चुके हैं और खुद के लिए नया फोन लेना चाहते हैं. लेकिन इस सोच में है कि पुराने डिवाइस का क्या करें तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. दरअसल, आप घर बैठे अपने पुराने स्मार्टफोन को अलग-अलग जगह बेच सकते हैं. आज इसी बारे में जानिए. 


यहां बेचने पर मिलेगा अच्छा दाम


कैशिफाई


पूरे भारत में ये वेबसाइट चर्चित है. कैशिफाई में यूज किए हुए पुराने फोन बेचें जातें है. सिर्फ मोबाइल ही नहीं आप यहां डेस्कटॉप, लैपटॉप, टेबलेट आदि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं. मोबाइल बेचने के लिए आपको कुछ आसान सवालों का जवाब देना होता है जिसके बाद डिलीवरी बॉय आपके घर से मोबाइल ले जाएगा और आपके अकाउंट में तय की गई पेमेंट आ जाएगी. 


फ्लिपकार्ट


जी हां, अब आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर भी मोबाइल फोन बेच सकते हैं. इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट ऐप या वेबसाइट पर सेल बैक (sell back) के ऑप्शन पर जाना होगा जहां आपको अपना मोबाइल फोन चुनकर इसे सेल्लिंग के लिए डालना होगा. इस दैरान आपसे कई सवाल पूछे जाएंगे जो ये तय करेंगे कि आपके मोबाइल फोन की कीमत क्या रहेगी. एक बार कंफर्म करने के बाद 48 घंटे के भीतर फ्लिपकार्ट एग्जीक्यूटिव आपके घर से मोबाइल ले जाएगा और वेरिफिकेशन के बाद आपके अकाउंट में ई-वाउचर इशू हो जाएगा. इसके जरिए आप नया स्मार्टफोन आसानी से ले सकते हैं.


Budli


यूज़ किए फोन को बेचना है तो आप Budli वेबसाइट पर भी जा सकते हैं. अगर आपके पास कोई ऐसा डिवाइस से जो इस वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया गया है तो आप उसके बदले कैश में पेमेंट ले सकते हैं. मोबाइल फोन लिस्ट करने के बाद एग्जीक्यूटिव आपके घर पर आएगा और मोबाइल फोन का वेरिफिकेशन होने के बाद आपके अकाउंट में पेमेंट आ जाएगी. 


अगर आप वेबसाइट पर अपना फोन बेचना सिक्योर नहीं समझते हैं तो आप निकटम मोबाइल स्टोर पर भी जाकर पुराना फोन बेच सकते हैं. इन दिनों कई स्टोर पर पुराने फोन खरीदे जाते हैं जहां आपको इनकी अच्छी कीमत मिल सकती है.


यह भी पढ़ें: 1024 लोगों से ग्रुप में बातें करना हुआ आसान, WhatsApp ios यूजर्स के लिए लाया कमाल का अपडेट