Selmon Bhoi Game: कोर्ट ने Selmon Bhoi गेम पर लगाया बैन, सलमान खान के हिट एंड रन केस पर है बेस्ड
मुंबई की एक कोर्ट ने कथित तौर पर सलमान खान के हिट एंड रन केस पर बेस्ड गेम सेलमॉन भोई पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. कोर्ट ने कहा है कि इस गेम के लिए सलमान खान ने अनुमति नहीं दी थी.
बॉलीवुड के दबंग खान के नाम से मशहूर सलमान खान के हिट एंड रन केस पर बेस्ड गेम 'सेलमॉन भोई' (Selmon Bhai) फर मुंबई सिविल कोर्ट ने बैन लगा दिया है. जज के.एम. जायसवाल ने आदेश जारी करते हुए इस गेम पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. कोर्ट ने गेम बनाने वाली कंपनी पैरोडी स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड को गेम और कोर्ट से जुड़ी किसी भी कंटेंट के प्रसार, उसे लॉन्च करने या री-लॉन्च करने और री-प्रोड्यूस करने पर पाबंदी लगाई है. कोर्ट ने गेम को गूगल प्ले स्टोर के अलावा दूसरे प्लेटफॉर्म्स से तत्काल हटाने के भी ऑर्डर्स दिए हैं.
'निजता का हुआ हनन'
मुंबई सिविल कोर्ट ने कहा, 'गेम और उसकी फोटोज को देखकर पहली नजर में लगता है कि यह सलमान खान की पहचान से मिलती हैं और उससे जुड़े हिट एंड रन केस से जुड़ी है.' कोर्ट ने कहा कि सलमान खान ने कभी इस गेम के लिए अपनी सहमति नहीं दी. कोर्ट ने अपने आदेश में ये भी कहा कि जब सलमान खान ने इस गेम की मेकिंग के लिए अपनी सहमति नहीं दी, जो कि उनकी पहचान और उनके खिलाफ मामले से बिलकुल मिलता जुलता है तो इसमें उनकी निजता के अधिकार का निश्चित तौर पर हनन हुआ है और उनकी इमेज को भी नुकसान हुआ है.'
सलमान खान ने दायर की याचिका
अदालत ने कहा कि गेम बनाने वाली कंपनी ने सलमान खान की पॉपुलैरिटी को आर्थिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया है. सलमान खान ने गेम बनाने वालों के खिलाफ पिछले महीने याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि 'सेलमॉन भोई' का उच्चारण खान के फैंस के बीच पॉपुलर उनके नाम 'सलमान भाई' की ही तरह है. वहीं साथ ही इसमें गूगल एलएलसी और गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर भी मुकदमा हुआ है.
गेम की हैं तीन स्टेज
बतादें कि यह गेम पूरी तरह से हिट एंड रन केस पर बेस्ड है. इसमें सलमान खान के कार्टून फोटो का यूज किया गया है. सेलमॉन भोई गेम में तीन स्टेज हैं. पहली स्टेज में सेलमॉन भोई एक पार्क सी जगह पर हिरण और इंसान जैसे दिखने वाले कैरेक्टर पर गाड़ी चढ़ाकर मारता है.
ये भी पढ़ें
WhatsApp Tips: आपकी व्हाट्सऐप चैट पर तो नहीं है किसी तीसरे शख्स की नजर, इस आसान ट्रिक से लगाएं पता
Laptop: नया लैपटॉप खरीदने का है प्लान तो पहले पढ़ लें ये खबर, नहीं तो बाद में होगी परेशानी