मस्क को मंगल ग्रह पर भेजो! सोशल मीडिया के वायरल पोस्टर पर Tesla के मालिक का मजेदार जवाब, कहा- 'मैं कोशिश कर रहा हूं'
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एलन मस्क को लेकर एक पोस्टर वायरल हो रहा है. जिसमें में उन्हें मंगल ग्रह पर भेजने की बात कही गई है.

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है, 'सेंड मस्क टू मार्स' यानी 'मस्क को मंगल ग्रह पर भेजो!'. ये पोस्टर टेस्ला के एक विरोध प्रदर्शन के दौरान देखा गया, लेकिन इसकी असली चर्चा तब शुरू हुई जब इसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स यूजर DogeDesigner ने शेयर किया.
DogeDesigner ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर मजेदार अंदाज में सवाल किया, 'आखिर ये लोग किससे कह रहे हैं मस्क को मंगल भेजने को? जिस इंसान को भेजना है, वही तो मंगल ग्रह पर जाने के लिए रॉकेट बना रहा है!'
इस पर खुद एलन मस्क ने भी जवाब दिया और वो भी एकदम हल्के-फुल्के और मजेदार अंदाज में. उन्होंने सिर्फ 6 शब्दों में लिखा, 'आई एम ट्रइंग, आई एम ट्राइंग. मतलब, मैं कोशिश कर रहा हूं मैं कोशिश कर रहा हूं.'
मस्क का ये जवाब तुरंत वायरल हो गया और लोग इसे मजाक और मोटिवेशन दोनों के तौर पर देखने लगे.
बेटे X के साथ ‘Occupy Mars’ वाली टी-शर्ट में दिखे मस्क
एलन मस्क ने इस मजेदार ट्रेंड को और आगे बढ़ाते हुए अपने बेटे X के साथ एक फोटो भी ट्विटर पर शेयर की. इस फोटो में X ने एक टी-शर्ट पहन रखी है, जिस पर लिखा है, Occupy Mars यानी 'मंगल ग्रह पर कब्जा करो'. ये फोटो मशहूर जापानी एनीमे स्टूडियो 'Ghibli' के स्टाइल में थी और मस्क के सपनों की झलक भी दिखा रही थी.
एक और पोस्ट में DogeDesigner ने लिखा, 'मंगल ग्रह को कहा जाएगा, नई दुनिया'. इस पर मस्क ने एक शब्द में हामी भरते हुए जवाब दिया, 'हां'
2026 में मस्क भेजेंगे ऑप्टिमस रोबोट्स को मंगल
एलन मस्क ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि 2026 के आखिर तक उनका स्पेस रॉकेट स्टारशिप, टेस्ला के ऑप्टिमस ह्यूमनॉइड रोबोट्स को लेकर मंगल ग्रह पर जाएगा.
मस्क ने लिखा, 'उम्मीद है कि स्टारशिप अगले साल के अंत में ऑप्टिमस रोबोट्स को लेकर मंगल ग्रह के लिए रवाना होगा.' ये रोबोट्स मंगल की सतह पर काम करेंगे, ताकि वहां भविष्य में इंसानों के लिए माहौल तैयार किया जा सके.
मस्क का सपना
एलन मस्क हमेशा से कहते आए हैं कि इंसान का भविष्य 'मल्टी-प्लैनेटरी' यानी कई ग्रहों पर होना चाहिए. उनका मानना है कि 'मंगल ग्रह' पर इंसानी बस्ती बसाना हमारी चेतना को बचाए रखने के लिए जरूरी है. तो जब कोई कहता है, 'मस्क को मंगल पर भेजो!', मस्क का जवाब एकदम साफ है, 'मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं!'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

