WhatsApp से जुड़ी इस बड़ी परेशानी का हल मिल गया, यहां जानें इसे कैसे करें इस्तेमाल
Unsaved नंबर पर उसे बिना अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल किए उस व्हाट्सऐप पर मैसेज भेज सकते हैं. इसके लिए थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
नई दिल्ली: व्हाट्सएप दुनिया में सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में से एक है. वैसे तो इसे यूज करना काफी आसान है, लेकिन इसमें एक ऐसी दिक्कत थी जिसने हमें बहुत लंबे समय तक परेशान किया है. व्हाट्सएप में बिना नंबर के मैसेज कैसे भेजें, या बिना कॉन्टेक्ट जोड़े व्हाट्सएप मैसेज कैसे भेजें. यह एक इंपोर्टेंट फीचर है क्योंकि व्हाट्सएप की बहुत सारी गोपनीयता सेटिंग्स "माई कॉन्टेक्ट" तक सीमित हैं क्योंकि आप हर किसी को अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं करना चाहते हो. इसलिए हम आपको बताएंगे कि बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर कैसे मैसेज भेजें.
कुछ थर्ड पार्टी ऐप हैं जो आपको व्हाट्सएप पर बिना संपर्क जोड़े मैसेज भेजते हैं लेकिन सिक्योरिटी को देखते हुए ऐप इन्हें रिकामेंड नहीं करता और आपके व्हाट्सएप अकाउंट को बैन भी कर सकता है. इस प्रकार, ऐसे ऐप्स से दूर रहना बेहतर है और अपने स्मार्टफोन की सुरक्षा को जोखिम में न डालें.
WhatsApp पर बिना कॉन्टेक्ट को बिना सेव किए नंबर पर मैसेज कैसे भेजें
पहला तरीका जो हम बताने वाले हैं, वह Android और iOS दोनों के लिए काम करता है. आपको बस किसी भी ब्राउज़र पर कुछ आसान लेवल का पालन करने की आवश्यकता है. इसके साथ ही, यहां बताया गया है कि आप व्हाट्सएप मैसेज को बिना कॉन्टेक्ट के बिना अनवांटेड नंबरों पर भेज सकते हैं.
अपने फ़ोन का ब्राउज़र खोलें. अब आप इस लिंक को http://wa.me/xxxxxxxxxx, या इस लिंक - http://api.whatsapp.com/send?phone=xxxxxxxxxx के एड्रेस बार में पेस्ट कर सकते हैं.
Xx xxxxxxxxxx ’के स्थान पर आपको कंट्री कोड के साथ फोन नंबर दर्ज करना होगा, इसलिए यदि आप जिस नंबर पर मैसेज भेजना चाहते हैं वह +919911111111 है तो लिंक http://wa.me/91991111111111 हो जाता है. यहां पर पहले दो अंक (91) भारत का कंट्री कोड है, जिसके बाद व्यक्ति का मोबाइल नंबर आता है. एक बार लिंक टाइप करने के बाद, लिंक खोलने के लिए एंटर पर क्लिक करें.
इसके बाद, आपको रिसीवर का फोन नंबर और हरे रंग का मैसेज बटन वाला एक व्हाट्सएप वेबपेज दिखाई देगा. हरे मैसेज बटन पर टैप करें और आपको व्हाट्सएप पर रिडायरेक्ट किया जाएगा. बस अब आप व्हाट्सएप के लोगों को बिना कॉन्टेक्ट के जोड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Coronavirus: Snapchat ने WHO के साथ मिलकर डोनेशन के लिए लॉन्च किया लेंस दमदार परफॉरमेंस चाहिए तो ये तीन खास स्मार्टफोन आपकी पसंद बन सकते हैं, जानें कीमत