दिवाली से पहले लॉन्च हो गए सस्ते Air Purifier, वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर, जानें फीचर्स और कीमत
Sharp New Products: Sharp ने आज भारतीय मार्केट में अपने कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने एयर प्यूरीफायर, वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर को लॉन्च किया है.
Sharp New Products: Sharp ने आज भारतीय मार्केट में अपने कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने एयर प्यूरीफायर, वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर को लॉन्च किया है. दिवाली से पहले इन प्रोडक्ट्स को बाजार में उतारा गया है. साथ ही इनकी कीमत भी काफी कम रखी गई है. बता दें कि कंपनी ने देश में अपनी पहली PureFit सीरीज के एयर प्यूरीफायर मॉडल्स को उतारा है. इस सीरीज में PureFit FX-S120, PureFit FP-S42M-L और PureFit FP-S40M-T/W जैसे तीन मॉडल्स शामिल हैं.
क्या है खासियत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी के मुताबिक, इन एयर प्यूरीफायर रेंज में Coanda Airflow तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा इसमें 3 फिल्टर सिस्टम भी दिए गए हैं. FX-S120 मॉडल में एक इलेक्ट्रोस्टैटिक HEPA फिल्टर उपलब्ध कराया गया है जो 0.02 माइक्रोन जितने छोटे कणों को 99 प्रतिशत तक कैप्चर करने में सक्षम है. वहीं इसमें एक्टिव कार्बन फिल्टर दिया गया है जो घर में फैलने वाली बदबू को कम करेगा.
वहीं दूसरी ओर FX-S120 और FP-S42M-L दोनों मॉडलों में AIoT दिया गया है इसे मोबाइल से भी कंट्रोल करने की आजादी प्रदान कराता है. इसमें स्मार्ट सेंसर दिए गए हैं जो एयर क्वालिटी, ह्यूमिडिटी, लाइट और टेंप्रेचर को मॉनिटर करने में सक्षम हैं. साथ ही इसमें 6 ऑपरेशन मोड भी उपलब्ध कराए गए हैं.
कितनी है कीमत
SHARP की PureFit एयर प्यूरीफायर सीरीज की कीमत की बात करें तो कंपनी के PureFit FP-S40M-T/W मॉडल की कीमत 19,990 रुपये रखी गई है. वहीं इसके PureFit FP-S42M-L वेरिएंट की कीमत 24,990 रुपये और FX-S120 वेरिएंट की कीमत 51,999 रुपये तय की गई है.
SHARP की वॉशिंग मशीन
SHARP की सेमी-ऑटोमेटिक वाशिंग मशीनों की प्योरवेव सीरीज मार्केट में आ गई है. इस सीरीज में कंपनी ने PureWave, PureWave Plus और PureWave Ultra जैसे तीन मॉडल्स शामिल हैं. इन वॉशिंग मशीनों में कंपनी ने 7 Sheild तकनीक का प्रयोग किया है जो इसकी ड्यूरेबिलिटी को बढ़ाती है. मशीन में क्वाड्रोनिक पल्सेटर्स दिए गए हैं जो कपड़ों की बेहतरीन सफाई करने में सक्षम हैं. इतना ही नहीं मशीन में कंपनी ने हाइड्रोब्लास्ट तकनीक भी दिया है जो कपड़ों पर जिद्दी दाग-धब्बों को हटाने का कार्य करेगा.
कितनी है कीमत
कंपनी के नई वॉशिंग मशीन को 9500 रुपये की शुरूआती कीमत में बाजार में उतारा है. इसके अलावा SHARP ने सिंगल डोर और डबल डोर रेफ्रिजरेटर की भी एक रेंज लॉन्च की है. इसकी कीमत 14,990 रुपये से शुरू होती है. इन फ्रिज का डिजाइन काफी यूनिक बनाया गया है.
यह भी पढ़ें:
पेजर ब्लास्ट के बाद बढ़ीं Motorola की मुश्किलें! इस देश ने बैन कर दिए सारे फोन, पढ़ें पूरा मामला