नई दिल्ली: चीनी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए भारतीय टीवी निर्माता कंपनी Shinco ने अपना नया 4K स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है. यह स्मार्ट टीवी किफायती दाम में आया है और लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन पर काम करता है. आइये जानते हैं इसकी कीमत, फीचर्स और डिस्प्ले के बारे में
बेहतर विडियो और फोटो के लिए कंपनी ने इसमें A+ Grade पैनल का इस्तेमाल किया है, यह 43 इंच साइज़ में आता है जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 3840x2160 पिक्सल है. कंपनी ने इस स्लीक डिजाइन दिया है. इसके अलावा इसमें HDR10 टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया है. बेहतर साउंड के लिए इसमें 20 Watts के स्पीकर्स दिए हैं.
परफॉरमेंस के लिए A55 Quad-Core प्रोसेसर दिया है, इसके अलावा यह टीवी 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसके अलावा इसमें 3 HDMI, 2 USB पोर्ट्स, Bluetooth, dbx-tv ऑडियो टेक्नोलॉजी और हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.यह टीवी एंड्राइड 9.0 पर काम करता है.
Shinco ने इस नए स्मार्ट टीवी की कीमत 20,999 रुपये रखी है. यह टीवी आपको कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं, और जल्द ही कंपनी इसकी अमेजन इंडिया पर भी शुरू कर देगी. इस टीवी में जियो सिनेमा, हॉटस्टार जैसे कई सारे एप्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलेंगे.
Realme से होगा मुकाबला
Shinco के 43 इंच इस नए स्मार्ट टीवी का मुकाबला Realme के 43 इंच वाले मॉडल से होगा, जिसकी कीमत 21,999 रुपये है. यह एक फुल HD(1920 × 1080 पिक्सल) टीवी है. परफॉरमेंस के लिए इनमें मीडिया टेक, क्वैड कोर प्रोसेसर जोकि बिल्ट इन ARM Cores A53 CPU और Mali-470 MP3 GPU से लैस हैं.इसके साथ ही इनमें 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है. Realme के इस Smart TV में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम विडियो और लाइव चैनल जैसे ऐप्स मिलते हैं. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इनमें Wifi, ब्लूटूथ 5, 3HDMI पोर्ट्स और 2 USB पोर्ट्स दिए हैं. फीचर्स के आधार पर देखें तो यहां पर Shinco का मेड इन इंडिया स्मार्ट टीवी चीन की कंपनी रियलमी के इस टीवी पर भारी पड़ता हुआ नज़र आ रहा है.
यह भी पढ़ें
Thomson ने Bezel less स्मार्ट टीवी की नई रेंज को किया लॉन्च, कीमत 24,999 रुपये से शरू