Instagram New Feature: मेटा के स्वामित्व वाले एप इंस्टाग्राम (Instagram) में अब एक और नया फीचर जुड़ने जा रहा है, जिसके बाद आप इंस्टाग्राम पर ही शॉपिंग कर पाएंगे. दरअसल, Instagram में एक नया पेमेंट फीचर आने वाला है, जिसकी मदद से छोटे कारोबारी डायरेक्ट मैसेज (DM) के जरिए अपना कारोबार कर पाएंगे. नए फीचर की जानकारी कंपनी ने अपने ब्लॉग के माध्यम से दी है.


Instagram पर मिलेगा Shopping का फीचर


ब्लॉग में बताया गया है कि टाइमलाइन पर दिख रहे किसी भी प्रोडक्ट पर टैप करके सीधे चैटबॉक्स (DM) से शॉपिंग की जा सकेगी, हालांकि इसके लिए मेटा पे (Meta Pay) का यूज करना होगा. इसके अलावा, भविष्य में किसी अन्य पेमेंट सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा या नहीं, इस संबंध में इंस्टा ने फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है. बता दें, साल 2020 में मेटा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रोडक्ट को सेल करने की सुविधा दी थी.


Instagram ने पेश किए नए-नए फीचर्स


पिछले हफ्ते ही इंस्टाग्राम (Instagram) ने सब्सक्राइबर चैट, सब्सक्राइबर रील, सब्सक्राइबर पोस्ट और सब्सक्राइबर होम फीचर्स को लेकर जानकारी दी है. इससे पहले Instagram ने एक नया अपडेट जारी किया था, जिसके बाद अब यूजर्स अपनी प्रोफाइल में तीन पोस्ट या किसी तीन रील्स (reels) को पिन कर सकते हैं. Pin किए गए रील्स या पोस्ट प्रोफाइल में सबसे ऊपर दिखाई देंगे. इस तरह आप भी चाहें तो अपने बेस्ट तीन पोस्ट या रील्स को पिन कर सकते हैं. यह फीचर काफी हद तक फेसबुक पेज के पिन टू टॉप (Pin To Top) फीचर जैसा ही है. जानकारी के लिए बता दें, यह फीचर ट्विटर (Twitter) और TikTok में पहले से ही मौजूद है.


Instagram पर ऐसे पिन करें पोस्ट


अगर आप भी अपने किसी पोस्ट या रील्स को पिन करना चाहते हैं, तो पहले उस रील या पोस्ट को इंस्टाग्राम (Instagram) पर खोलें. अब ऑप्शन को खोलें और साइड में दिख रहे तीन डॉट पर टैप करें. फिर Pin to your profile के ऑप्शन पर क्लिक कर दें. इसके बाद वह पोस्ट या रील आपकी प्रोफाइल के ग्रिड में दिखाई देने लगेगी.


 


Cyber Attack: Cleartrip पर बड़ा साइबर अटैक, डार्क वेब पर बिक रहा यूजर्स का निजी डाटा