आपको अपना फोन कब बदला लेना चाहिए? इस तरह के साइन करते हैं नए की तरफ इशारा
Smartphone Tips: स्मार्टफोन आज हम सबकी जरूरत बन गया है. इसके बिना लाइफ को इमेजिन करना मुश्किल है. आज जानिए कि आपको अपना स्मार्टफोन कब बदल लेना चाहिए.
When to Buy a new phone: अगर हम आपसे पूछें कि आप नया स्मार्टफोन कब खरीदते हैं? तो शायद आपका जवाब होगा कि जब ये खराब हो जाएं या कहीं टूट-फूट जाएं और इसे ठीक करवाने में मोटा खर्चा आ रहा हो. ये एकदम सही भी है. लेकिन इसके आलवा भी कई ऐसे संकेत हैं जब आपको अपना स्मार्टफोन बदल लेना चाहिए क्योकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो फिर आपको कई परेशानियां हो सकती हैं. जैसे बैटरी प्रॉब्लम, Mic का बार-बार खराब होना, चार्जिंग पोर्ट का काम न करना, फोन हीट-अप होना आदि.
ये संकेत दिखने लगे तो समझो अब नया फोन ले लेना चाहिए
- अगर आपके स्मार्टफोन की स्टोरेज भर गई है और ऐप्स आदि अपडेट के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं है तो आपको स्मार्टफोन बदल लेना चाहिए. ऐसा तब करें जब बार-बार फाइल्स को मूव करने के बावजूद आपके फोन की स्टोरेज भर जाएं. ये बात खासकर उन लोगों के लिए है जो 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाला फोन चलाते हैं.
- अगर फोन की बैटरी बिना यूज के जल्दी ड्रेन हो रही है तो तब भी आपको फोन बदल लेना चाहिए. बैटरी बदलकर इसे यूज करना समझदारी नहीं है क्योकि आजकल नए स्मार्टफोन 8-9 हजार से शुरू हो जाते हैं और इन्हें लेने पर आपको नया OS, नए फीचर्स और बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.
- तब भी आपको फोन बदल लेना चाहिए जब इसके लिए OS अपडेट और सिक्योरिटी अपडेट आने बंद हो जाएं क्योकि ऐसा न करने पर आपके डेटा को कोई हैक कर सकता है. विशेषकर एंड्रॉइड स्मार्टफोन को हैक करना आसान है क्योकि ये ओपन नेटवर्क है.
- अगर आपका फोन अपने आप स्विच ऑफ या रिबूट हो जाता है तो तब भी आपको नए की तरह रुख करना चाहिए. साथ ही अगर आपके स्मार्टफोन के पार्ट्स बाजर में नहीं मिल रहे हैं या दूसरे कंपनी के पार्ट्स से इसे रिपेयर करना पड़ रहा है तो तब भी आपको नया फोन ले लेना चाहिए.
ध्यान दें, ये पूर्णरूप से आप पर निर्भर करता है कि आप फोन को कब बदलें. वैसे समझदारी इसी में है कि जब इसमें कोई मेजर प्रॉब्लम आ जाएं तो आपको नया फोन ले लेना चाहिए बजाय पुराने पर पैसे खर्च करने के.
कितनी होती है स्मार्टफोन की लाइफ
मोबाइल एक्सपर्ट्स के मुताबिक के मिड रेंज स्मार्टफोन की लाइफ 4 से 5 साल तक होती है. वो भी तब जब आपने सही स्टोरेज, कैमरा, बैटरी आदि वाला स्मार्टफोन लिया हो. ऐसा इसलिए क्योकि आज ऐप्स और मोबाइल अपडेट पहले से ज्यादा हैवी और डायनेमिक हो चुके हैं जिन्हें फोन में ज्यादा स्पेस चाहिए होता है. यदि फोन का स्टोरेज और रैम कम है तो ये आपको बार-बार इन सालों में भी दिक्क्त देगा. यदि आपका फोन अच्छे स्टोरज, रैम, बैटरी और कैमरा सपोर्ट के साथ आता है तो ये आराम से 4 से 5 साल बिना किसी परेशानी के चल जाएगा. यानि इस दौरान आपको बैटरी ड्रेन, टच प्रॉब्लम, स्टोरेज आदि की समस्या नहीं आएगी.
यह भी पढ़ें: Instagram में आया ये नया फीचर, आपने ट्राई किया क्या?