SIM Swap Scam : सिम स्वैप स्कैम हाल ही में सुना गया सबसे चौंकाने वाली धोखाधडी है, जिसमें अपराधी पीड़ित की जानकारी के बिना उसके खाते में से सारा पैसा निकाल लेते हैं. इस स्कैम में साइबर अपराधी यूजर्स के फोन नंबर को हाईजैक कर लेते हैं और फर्जी सिम निकलवा कर यूजर्स की पर्सनल जानकारी की मदद से अकाउंट खाली कर देते हैं. 


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का एक वकील हाल ही में एक अज्ञात नंबर से तीन मिस्ड कॉल आई, जिसके बाद उस महिला ने वापस कॉल किया और उस व्यक्ति ने खुद को कूरियर डिलीवरी एजेंट बताया और उसके घर का पता प्राप्त किया. कुछ ही समय बाद, महिला को टेक्स्ट अलर्ट मिला कि उसके बैंक खाते से बिना अनुमति के पैसे काट लिए गए हैं. उसने कोई ओटीपी या खाता विवरण साझा नहीं किया था, फिर भी लाखों रुपये उसके अकाउंट से निकाल लिए गए..


सिम स्वैप स्कैम क्या है?


सिम स्वैप स्कैम में साइबर अपराधी दूरसंचार कंपनी से आपके फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर नई सिम निकलवा लेते हैं, जिसके बाद जब भी वो कोई ट्रांजेक्शन करते हैं, तो उसका ओटीपी आपके पास न आकर साइबर अपराधियों के पास पहुंचता है, जिसके बाद पलक झपकते ही आपके अकाउंट में से पूरी राशी निकाल ली जाती है और आपके अकाउंट का बैलेंस शून्य हो जाता है.


सिम स्वैप स्कैम में कैसे खुद को कैसे करें सुरक्षित



  • अगर कोई व्यक्ति आपको टेलीकॉम कंपनी या बैंक के नाम पर निजी जानकारी मांगे तो आपको उसके साथ अपनी पर्सनल जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिए.

  • सिम स्वैप से बचने के लिए आपको अपने मोबाइल ऑपरेटर के साथ एक पासवर्ड पिन जनरेट करना चाहिए.

  • अगर आपके पास कोई अन नॉन नंबर से कॉल आती है, तो आपको सावधान रहना चाहिए और कोई व्यक्तिगत जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिए.

  • अपने मोबाइल में सिम लॉकिंग को एक्टिवेट करें, इससे आपका सिम कार्ड दोबारा कोई यूज नहीं कर सकता.

  • ई-मेल, बैंकिंग ऐप्स पर टू वे ऑथटिफिकेशन एक्टिव करें. 


यह भी पढ़ें : 


Apple Scary Fast Event 2023 : एप्पल ने लॉन्च किया MacBook Pro और iMac, दोनों में दिया है M3 चिपसेट