नई दिल्ली: वीडियो कॉल के लिए सबसे दिग्गज माने जाने वाले Skype ने खुद को अपडेट किया है. इस अपडेट के बाद Skype पर अब Meet Now फीचर मिल रहा है. इस फीचर के चलते अब आप बिना साइन अप किए Skype कॉल का हिस्सा बन सकते हैं. इस फीचर के आने के बाद माना जा रहा है कि लोगों के बीच अपनी पहुंच बना रहे Zoom एप को कड़ी टक्कर मिलेगा.


ग़ौरतलब है कि भारत के साथ-साथ दुनिया भर के अलग-अलग देशों में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में लोग अपने घरों से काम कर रहे हैं. इस दौरान घर से काम करने वाले लोगों के बीच Zoom काफी पहुंच बना चुका था. लेकिन हालिया खबरों के मुताबिक Zoom एप के साथ डाटा लीक जैसा विवाद जुड़ गया. इसके बाद ही Skype का Meet Now फीचर जारी किया गया है. उम्मीद है लोग इसे पसंद करेंगे.


जानिए क्या ख़ास है Meet Now में


Meet Now, Skype का एक ऐसा एक फीचर है जिससे आप बिना साइन अप के वीडियो कॉल का हिस्सा बन सकते हैं. इसके लिए किसी एक स्काइप यूजर को Meet Now का प्रयोग करना होगा. इसके बाद उस यूजर को Meet Now विंडो खुल जाएगी. इस पर जेनरेट हुई लिंक को आप अपनी टीम के साथ साझा कर सकते हैं. इस लिंक के ज़रिए आपकी टीम वीडियो कॉल को ज्वाइन कर सकती है.


इसके साथ ही आपको बिना साइन-अप के ही Skype के वीडियो कॉल के फीचर मिलने लगते हैं. इस फीचर के साथ Skype की ओर से वीडियो पर रिएक्शन का भी इंतजाम किया गया है. Skype के Meet Now के इस लिंक को 30 दिनों तक के लिए प्रयोग किया जा सकता है. ग़ौरतलब है कि स्काइप ios, Android पर भी मौजदू है. Skype माइक्रोसॉफ्ट का एक प्रोडक्ट है. Skype 2003 में रिलीज किया गया था और तभी से वीडियो कॉल की सुविधा दे रहा है.


यहां पढ़ें


Coronavirus: अमेरिका में 3 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित तो दूसरे नंबर पर स्पेन, आंकड़ों से समझिए कहां कितना बुरा हाल


Coronavirus : अमिताभ बच्चन की लोगों से अपील, बोले- 'वायरस ढूंढ रहा घर, मत निकलो बाहर'