इस भागदौड़भरी जिंदगी में किसी के पास इतना टाइम नहीं होता है कि हम अपना बिजली बिल या अन्य बिल प्राइमरी जाकर जमा कराएं. ऐसे में SmartPay से जिंदगी आसान हो गई है. SmartPay आपके क्रेडिट कार्ड पर अवेलेबल ऑटोमैटिक फेसिलिटी है जिसके जरिए अपने आप हमारे मोबाइल पोस्टपेड, टेलीकॉम, गैस, पानी, बिजली, बीमा, किराया, डीटीएच का पेमेंट हो सकता है. आइए जानते हैं इससे होने वाले फायदों के बारे में.



होंगे ये फायदे


ड्यू डेट का रिस्क खत्म हो जाता है.

लेट पेमेंट के चार्जेस नहीं लगते हैं.


स्मार्टपे के जरिए रिवॉर्ड हासिल कर सकते हैं.


हर बिल पर अपनी पेमेंट लिमिट सेट कर सकते हैं.


जीरो ट्रांजेक्शन फीस.


इसके जरिए पेमेंट शेड्यूल रिमाइंडर और ट्रांजेक्शन अलर्ट हासिल कर सकते हैं.


नेटबैंकिंग पर कभी भी बिल पेमेंट की डिटेल्स ले सकते हैं.


इसके अलावा अगर आपका क्रेडिट कार्ड अपग्रेड हो जाता है तो स्मार्ट पे पर सेट किए गए आपके बिल ऑटो माइग्रेट हो जाएंगे.


ये भी पढ़ें


2 मिनट में 2 लाख तक का लोन देगा पेटीएम, 18 से 36 महीनों का मिलेगा EMI ऑप्शन

अगले दो साल में Debt funding से 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगी BharatPe