Ninu Smart Perfume: आपने स्मार्टफोन्स के बारे में सुना होगा, स्मार्ट टीवी के बारे में सुना होगा और स्मार्ट वॉच के बारे में सुना होगा. स्मार्ट शब्द आते ही आपके दिमाग में क्या क्या चीज आती है? क्या कभी स्मार्ट परफ्यूम (Smart Perfume) के बारे में सोचा है? हेडिंग में तो पढ़ ही लिया है कि आज जिक्र स्मार्ट परफ्यूम का होने वाला है. तो अब सवाल यह भी है कि क्या आप स्मार्ट परफ्यूम पढ़कर हैरान हो गए? चलिए मुद्दे पर आते हैं. आज हम आपको एक ऐसे पर्फ्यूम (Perfume) के बारे में बताने वाले हैं जो एक मोबाइल ऐप के द्वारा काम करता है. आइए इस परफ्यूम के बारे में अधिक जानकारी हासिल करते हैं.


Smart Perfume कैसे काम करता है?


Ninu Smart Perfume आसानी से स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है. स्मार्टफोन से कनेक्ट करके इसे स्मार्टफोन से हैंडल किया जा सकता है. ठीक उसी प्रकार जैसे आप बाकी की स्मार्ट डिवाइसेज को करते हैं. आपको कौन सी खुशबू चाहिए, खुशबू कम चाहिए या ज्यादा ये सब आप अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं. कम या ज्यादा के लिए आप अपनी इच्छानुसार परसेंटेज डालकर खुशबू को कम या ज्यादा कर सकते है. इसमें एक बैटरी दी गई है, जिसे आसानी से रिचार्ज किया जा सकता है. 


पर्फ्यूम में चुन सकते हैं डियो या सेन्ट का ऑप्शन


Ninu Smart Perfume बनाने वाली कंपनी का दावा है कि Ninu Smart Perfume कई मोड के साथ उपलब्ध कराया गया है यानी आप चुन सकते हैं कि आपको डियो चाहिए या सेन्ट चाहिए. इसके अलावा, इस Ninu Smart Perfume में ग्राहक को 100 फ्रैग्रेन्स ऑप्शन्स दिए जाते हैं. अब ऐसे में आप 100 ऑप्शन्स में से अपनी पसंद की खुशबू को अपने स्मार्टफोन से सेट कर सकते हैं और फिर पसंदीदा खुशबू का आनंद ले सकते हैं. 


Ninu Smart Perfume की कीमत 


हो सकता है आप भी इस परफ्यूम के बारे में सुनकर हैरान हो गए हो. यदि यह सच है, तो आप भी मानेंगे कि Ninu Smart Perfume काफी यूनिक चीज है. अब इस अनोखेपन की वजह से ही इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है. Ninu Smart Perfume को आप 15,000 रुपए में अपना बना सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि Meet Ninu App के ज़रिए आप इस स्मार्ट परफ्यूम को कंट्रोल कर सकते हैं.


Samsung Galaxy F13 : 12 हजार से कम कीमत वाले इस Smartphone की बैटरी चलेगी दो दिन तक, जाने अन्य फीचर्स