इस साल अप्रैल से जुलाई क्वार्टर के बीच भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 80 करोड़ से ज्यादा के स्मार्टफोन एक्सपोर्ट किए हैं. स्मार्टफोन एकमात्र ऐसी वस्तु बन गई है जिसे भारत सबसे ज्यादा मात्रा में UAE को भेज रहा है. बता दें, UAE भारत का दूसरा सबसे बड़ा निर्यात बाजार है. अप्रैल से जुलाई क्वार्टर के बीच पश्चिम एशियाई देश में स्मार्टफोन शिपमेंट ने गैसोलीन और विमानन टरबाइन ईंधन जैसे पेट्रोलियम उत्पादों को पीछे छोड़ दिया है. आमतौर पर विमानन टरबाइन ईंधन UAE को निर्यात होने वाली सबसे बड़ी वस्तु रही है लेकिन इस बार स्मार्टफोन इससे आगे निकल गए हैं.
पिछले साल के मुकाबले इस बार 25% ज्यादा स्मार्टफोन हुए एक्सपोर्ट
इस वित्तीय वर्ष के अप्रैल से जुलाई अवधि में यूएई को स्मार्टफोन निर्यात कुल 836.36 मिलियन डॉलर था जो साल दर साल 25.7% अधिक है. यानि इस बार अप्रैल से जुलाई के बीच भारत ने 83 करोड़ से ज्यादा के स्मार्टफोन UAE भेजे हैं. स्मार्टफोन शिपमेंट विमानन टरबाइन ईंधन के 723.3 मिलियन डॉलर और गैसोलीन के 551.6 मिलियन डॉलर के निर्यात से अधिक है.
अमेरिका भी भारत से खरीद रहा स्मार्टफोन
अमेरिका भी भारत में बने स्मार्टफोन को खरीद रहा है और ये स्मार्टफोन के सबसे बड़े आयातक के रूप में उभरा है जिसने अप्रैल-जुलाई में 1.67 बिलियन डॉलर के स्मार्टफोन भारत से खरीदे हैं जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 489.4% अधिक है. अमेरिका भारत और स्मार्टफोन के लिए सबसे बड़ा निर्यात बाजार भी है और हीरे के बाद निर्यात टोकरी में इसकी दूसरी सबसे बड़ी हिस्सेदारी है. अप्रैल-जुलाई में भारत ने कुल मिलाकर 4.15 बिलियन डॉलर मूल्य के स्मार्टफोन का निर्यात किया जो साल दर साल 99% की वृद्धि दर्शाता है. UAE और अमेरिका के बाद नीदरलैंड, यूके और इटली भारत में बने स्मार्टफोन के सबसे बड़े खरीदार हैं.
US बना सबसे बड़ा बाजार
वित्त वर्ष 23 में भारत से स्मार्टफोन का कुल निर्यात 10.9 बिलियन डॉलर था. इस वर्ष 2.56 अरब डॉलर की बिक्री के साथ संयुक्त अरब अमीरात भारत का सबसे बड़ा बाजार था. UAE के बाद 2.15 अरब डॉलर की बिक्री के साथ अमेरिका दूसरे स्थान पर था. इस वित्तीय वर्ष के पहले दो महीनों में ही अमेरिका भारत के स्मार्टफोन के लिए शीर्ष बाजार बन गया और भारत ने कुल मिलाकर 4.15 बिलियन डॉलर मूल्य के स्मार्टफोन का निर्यात किया है.
यह भी पढ़ें:
WhatsApp चैनल ज्वाइन कर बार-बार आ रहे मेसेजेस से हो रहे हैं इरिटेट तो ऐसे कीजिए Unfollow