लो भैया अब आ गई Smart Pant...Zip खुली होने पर मोबाइल में भेजेगी नोटिफिकेशन, वीडियो
Smart pant: गलती से कभी अगर आपके पैंट या जींस की Zip खुली रह जाती है तो इससे आपको चार लोगों के बीच शर्मिंदगी महसूस होती है. कई लोगों का तो इस बात तो लेकर हमेशा के लिए मजाक बनाया जाता है.
Smartpant: टेक्नोलॉजी समय के साथ बदल रही है और कई नायाब चीजें बाजार में आ रही है. गैजेट्स के साथ-साथ अब हमारे कपड़े भी स्मार्ट होते जा रहा हैं. NFC से लैस टी-शर्ट, हेल्थ मॉनिटर करने वाले जूते और जैक्वार्ड से लैस जैकेट तो बाजार में मौजूद है ही, लेकिन अब स्मार्ट पैंट भी बाजार में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. स्मार्ट पैंट व्यक्ति को उसकी Zip खुली होने पर एक नोटिफिकेशन मोबाइल में भेजती हैं और समाज में शर्मिंदगी से बचाती हैं. क्या आपने कभी स्मार्ट पैंट के बारे में सुना है? या कहीं इन्हें देखा है? अगर नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
ये है नायब स्मार्ट पैंट
ट्विटर पर Guy Dupont नाम के एक यूजर ने स्मार्ट पैंट का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब पैंट की जिप खुली रहती है तो व्यक्ति को मोबाइल में एक पुश नोटिफिकेशन मिलता है. नोटिफिकेशन को चेक करने पर व्यक्ति आसानी से पैंट की जिप को बंद कर सकता है. Guy Dupont ने बताया कि उन्होंने ये स्मार्ट पैंट अपने दोस्त के कहने पर बनाई, जिसे ऐसी पैंट चाहिए थी जो Zip खुली रहने पर इसकी जानकारी दे सके.
If you know me, you know one of my favorite things to do is speedrun product ideas from my friends. One requested "Pants that detect when your fly is down for too long and send you a notification". Currently seeking investors. pic.twitter.com/Mz3IDnCLaG
— Guy Dupont (@gvy_dvpont) May 23, 2023
कैसे काम करती है स्मार्ट पैंट?
Guy Dupont ने एक ट्वीट में ये बताया कि उन्होंने ये स्मार्ट पैंट कैसे बनाई है और इसमें किन चीजों का इस्तेमाल किया गया है. Dupont ने एक जींस में कुछ सेफ्टी पिन को हॉल इफेक्ट सेंसर से चिपकाया साथ ही उन्होंने एक स्ट्रांग चुंबक को भी ज़िप से चिपका दिया. इस प्रक्रिया में कुछ तार भी शामिल होते हैं जो एक ESP-32 से जुड़ते हैं और जैसे ही कुछ सेकंड के लिए हॉल इफेक्ट सेंसर 'ऑन' होता है तो ये मोबाइल में एक पुश नोटिफिकेशन भेजता है. मोबाइल में नोटिफिकेशन WiFly सर्विस के जरिए मिलता है और फिर व्यक्ति अपनी जिप को बंद कर सकता है.
ये स्मार्ट पैंट अन्य पैंट्स की तरह धोइ नहीं जा सकती क्योकि इसमें सेंसर लगे हुए हैं. साथ ही सेंसर हमेशा मोबाइल के साथ कनेक्ट होने की वजह से ये बैटरी भी ज्यादा कंज्यूम करते हैं. ये प्रोजेक्ट Guy Dupont ने अपने दोस्त के लिए बनाया था जो अभी इन्वेस्टर्स की तालाश कर रहे हैं.
यह भी पढें: इंतजार खत्म! BGMI खेलने के लिए हुआ अवेलेबल, लेकिन सिर्फ इतने घंटों तक खेल सकेंगे गेम