2G Network Can Cause Financial Loss: आज भी 2G नेटवर्क का इस्तेमाल लाखों लोग करते हैं, हालांकि हाल के सालों में भारत में 2G को बंद करने पर जोर दिया गया है. ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत में टेलीकॉम ऑपरेटर्स के लिए यह नेटवर्क कम रेवेन्यू जनरेट करता है और साथ ही आज के टाइम में ये नेटवर्क ब्राउजिंग के लिए भी उपयुक्त नहीं है. इसके अलावा 2G नेटवर्क के साथ सिक्योरिटी को लेकर भी दिक्कतें हैं. 


2G नेटवर्क आज के नेटवर्क के हिसाब से काफी कम सुरक्षित है, जिसके चलते आपके डिवाइस पर बड़ा खतरा बढ़ सकता है. Stingrays और False Base Stations जैसे डिवाइसेस से इस पर अटैक किया जा सकता है. अटैकर्स इन डिवाइसेस का इस्तेमाल करके आपके फोन को निशाना बनाएंगे और नकली SMS भेज सकते हैं जोकि आपको ऑफिशियल लगेंगे. 


आपको इस तरह नुकसान पहुंचा सकता है ये नेटवर्क 


इन अटैक्स को एसएमएस ब्लास्टर्स के रूप में जाना जाता है, जिसमें यूजर्स का कनेक्शन 2जी प्रोटोकॉल से डाउनग्रेड हो सकता है. चिंता की बात तो यह है कि ये एसएमएस ब्लास्टर्स आसानी से 2G वाले डिवाइस में पहुंच सकते हैं. इस तरह हैकर्स आपको निशाना बनाकर आपके बैंक अकाउंट खाली करने से लेकर आपकी पर्सनल डिटेल्स जानने तक काफी कुछ कर सकते हैं. 


सरकार के मुताबिक, देश में 95 फीसदी से ज्यादा गांवों में अब इंटरनेट की पहुंच है. जहां 3G/4G मोबाइल कनेक्टिविटी है. इसका सीधा मतलब यह है कि 3G/4G/5G नेटवर्क के चलते 2G का इस्तेमाल क्यों ही करना.. हालांकि आप अपने स्मार्टफोन से 2G नेटवर्क को डिसेबल भी कर सकते हैं. आइए जान लेते हैं कि इसका पूरा प्रोसेस क्या है?


सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाना है और नेटवर्क और इंटरनेट ऑप्शन चुनना है. यहां जाकर आपको सिम सेक्शन पर सेलेक्ट करना है. अब आपको यहां अलग-अलग नेटवर्क के ऑप्शन दिखाई देंगे. यहीं से आप 2G नेटवर्क को डिसेबल कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:-


AI से फर्जी आवाज निकालकर कोई आपको बेवकूफ तो नहीं बना रहा? इन 3 तरीकों से पहचानिए