Dangerous Android Apps you should Delete: एंड्रॉयड फोन यूज करने वाले अधिकतर लोग किसी ऐप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर का ही इस्तेमाल करते हैं. गूगल यूजर्स के डेटा को सिक्योर रखने के लिए सेफ्टी और प्राइवेसी पर खास ध्यान देता है. वह समय समय पर ऐसे संदिग्ध ऐप को अपने प्लेटफॉर्म से हटाता भी रहता है जो मैलवेयर या वायरस फैलाते हैं. लेकिन साइबर क्रिमिनल्स किसी ने किसी तरह से चकमा देकर खुद को फिर से प्ले स्टोर पर लिस्ट कराते हैं और कुछ दिन बाद फिर वायरस और मैलवेयर फैलाकर फ्रॉड करते हैं. हाल में आई रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे ही 4 मैलेशियस ऐप्स मिले हैं.
1 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड
Malwarebytes की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये 4 खतरनाक ऐप्स 1 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड हो चुके हैं. इन ऐप्स में Trojan पाए गए हैं. बताया गया है कि इन ऐप्स में हिडन ऐड आते हैं. हैरानी की बात ये है कि इसे लेकर गूगल से कई यूजर्स शिकायत कर चुके हैं, लेकिन HiddenAds मैलवेयर होने की बावजूद इन ऐप्स को अभी तक प्ले स्टोर से हटाया नहीं गया है.
ये हैं वो खतरनाक ऐप
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर वो खतरनाक ऐप कौन कौन से हैं. हम आपको बता रहे हैं उन ऐप के बारे में जिन्हें आपको ध्यान रखना चाहिए. दरअसल, रिपोर्ट ये ऐप्स गूगल क्रोम पर फिशिंग साइट को ओपन कर देते हैं.
- Bluetooth Auto Connect
- Bluetooth App Sender
- Driver: Bluetooth, Wi-Fi, USB
- Mobile transfer: smart switch
ऐसे करता है काम
ये ऐप्स डिवाइस के लॉक होने पर भी साइट्स ओपन कर देते हैं. यूजर जब फोन को अनलॉक करता है तो ये ऐप उनको मैलिशियस साइट पर ले जाते हैं. इसके बाद एक के बाद एक कई टैब्स खुल जाते हैं. इस तरह के ऐप गलत तरीके से पे-पर क्लिक का इस्तेमाल करते हुए रेवन्यू के लिए यूजर्स का डेटा चुराते हैं. इनसे बचने का एक ही तरीका है कि अगर आपने भी अपने फोन में इन्हें इंस्टॉल कर रखा है तो फौरन उसे डिलीट कर दें.
ये भी पढ़ें-