Smartphone Battery Health: कहीं आपके स्मार्टफोन की बैटरी हेल्थ खराब तो नहीं?
स्मार्टफोन को 20% से नीचे और 80% से ऊपर चार्ज नहीं करना चाहिए. जीपीएस (GPS) बंद रखना है, इस्तेमाल नहीं कर रहे तो स्मार्टफोन को 15 सेकंड बाद लॉक कर देना चाहिए. डार्क मोड इस्तेमाल करना चाहिए.
Smartphone Battery Life: हर चीज की एक उम्र होती है, ऐसे ही स्मार्टफोन की बैटरी की भी एक लाइफ होती है. एक समय के बाद बैटरी की पावर कम होने लगती है. अब इस सबसे बचा तो नहीं जा सकता लेकिन हां बैटरी की उम्र जरूर बढ़ाई जा सकती है. बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए यह जानना भी जरूरी है कि बैटरी में दिक्कत कितनी है. एंड्रॉयड फोन में इसके लिए कोई सिस्टम से जुड़ा फीचर नहीं दिया गया है. हालांकि सैमसंग जैसे फोन में Diagnose करने का फीचर होता है, लेकिन वह इतना खास नहीं, ऐसे में यहां हम आपको AccuBattery के बारे में बता रहे हैं.
Google Play Store से डाउनलोड करें AccuBattery एप
- यह 8 MB का ऐप है मतलब आपके फोन में ज्यादा स्पेस नहीं घेरेगा
- इस आप को डाउनलोड करने के बाद जब आप एप को ओपन करेंगे, तो ऐप स्मार्टफोन बैटरी को एनलाइज करेगा
- फिर ग्राफिक्स के माध्यम से बैटरी से जुड़ी कई अहम जानकारियां आपको स्क्रीन पर नजर आने लगेंगी.
AccuBattery एप देगा ये सुविधाएं
अब एप पर आपको अपनी बैटरी लो हेल्थ नजर आने लगेगी. इस एप में चार्जिंग और डिसचार्जिंग के लिए अलग-अलग टैब तो हैं ही. हेल्थ के लिए भी अलग से सेक्शन दिया गया है. माना जाता है कि बैटरी को 80% ही चार्ज किया जाना चाहिए. इससे वो लंबी चलती है. इस आप में आपको टाइमर और अलार्म दोनों की सुविधा मिलेगी.
यदि आपने 80% पर सेट किया तो 80% हो जाने पर अपने आप चार्जिंग बंद हो जाएगी. स्मार्टफोन का तापमान बढ़ना आम बात है, खासकर चार्जिंग और गेम खेलते समय. इसके लिए आपको इस आप में नोटिफिकेशन का फीचर मिलेगा. अब अगर तापमान 50 डिग्री से ऊपर होता है, तो नोटिफिकेशन मिलेगा की फोन को थोड़ा आराम दे दें. इस एप के माध्यम से आपको यह भी पता चलेगा कि बैटरी कितनी देर में चार्ज हो जाएगी. सबसे बेहतरीन फीचर यह है कि जब आप फोन इस्तेमाल नहीं कर रहे होंगे तो फोन Deep Sleep feature ऑन करके सो जाएगा. ऐसे में फोन की सारी एक्टिविटी बंद हो जाएंगी
एंड्रॉइड फोन का हिसाब तो बता दिया. अब बात आईफोन यूजर्स की कर लेते हैं. आईफोन यूजर्स को बैटरी हेल्थ इस तरह पता चलेगी
- सेटिंग्स<बैटरी<बैटरी हेल्थ
Battery Health को इस तरह ठीक रखें
स्मार्टफोन को 20% से नीचे और 80% से ऊपर चार्ज नहीं करना चाहिए. जीपीएस बंद रखना है, इस्तेमाल नहीं कर रहे तो स्मार्टफोन को 15 सेकंड बाद लॉक कर देना है. डार्क मोड इस्तेमाल करना है. इसके अलावा, सेटिंग्स में जाकर देखते रहिए कि कौन सा ऐप ज्यादा बैटरी खा रहा है. उस एप को तुरंत बंद करें.
Tecno Camon 19: शानदार ऑफर्स के साथ Tecno का कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन जल्द भारत में होगा लॉन्च