Smartphone Battery Saving Tips: फोन की बैटरी ड्रेन होने से ऐसे रोकें, भूलकर भी न करें ये गलतियां
स्मार्टफोन की बैटरी ड्रेन होने की कई वजह हैं. अक्सर यूजर्स फोन का ज्यादा देर का स्क्रीन टाइम आउट रखते हैं, जिससे फोन की लाइट ज्यादा देर तक जलती है और बैटरी ज्यादा कंज्यूम होती है.
ये सभी जानते हैं कि आजकल स्मार्टफोन का यूज कितना बढ़ गया है. लोग अपने ज्यादातर काम इसी से करने लगे हैं. अब जब सभी काम स्मार्टफोन के जरिए होंगे तो जाहिर है इसकी बैटरी भी जल्दी खत्म होगी. हालांकि आजकल फोन में दमदार बैटरी आने लगी हैं जो अच्छा खासा बैकअप देती हैं, लेकिन हम कुछ लापरवाहियों के चलते फोन की बैटरी जल्द खत्म हो जाती है. आज हम आपका इन्हीं बातों की तरफ ध्यान दिलाना चाहते हैं. जिससे फोन की बैट्री ड्रेन होने से बच सकती है.
स्क्रीन की ब्राइटनेस को रखें ऑटोमेटिक
स्मार्टफोन में बैटरी जल्दी खत्म होने की सबसे बड़ी वजह है स्क्रीन की ब्राइटनेस. बैटरी बचाने के लिए यूजर्स को हमेशा ब्राइटनेस ऑप्शन को ऑटोमेटिक मोड पर रखना चाहिए. ऐसे आपके फोन की स्क्रीन की ब्राइटनेस एन्वायरमेंट के हिसाब से एडजस्ट हो जाएगी. साथ ही ज्यादा देर तक भी स्मार्टफोन की ब्राइटनेस को फुल नहीं करना चाहिए.
वाई-फाई और ब्लूटूथ को रखें बंद
अगर आप चाहते हैं कि फोन की बैटरी लंबे समय तक साथ दे तो ब्लूटूथ और वाई-फाई सिर्फ काम आने पर ही ऑन रखें. इन्हें हमेशा ऑन रखने से बैटरी ज्यादा कंज्यूम होती है. फोन की बैटरी ड्रेन होने से बचाने के लिए यूजर्स को इन्हें बंद रखना चाहिए.
लोकेशन और GPS ट्रेकिंग को भी रखें ऑफ
स्मार्टफोन में अक्सर लोगों की लोकेशन और GPS ट्रेकिंग ऑन रह जाती है. GPS ट्रेकिंग ऑन रहने पर लगातार सेटेलाइट को लगातार रेडियो वेब जाती रहती हैं जिसकी वजह से फोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है. इससे बचने के लिए आपको जीपीएस और लोकेशन सिर्फ काम के वक्त ही ऑन रखनी चाहिए.
स्क्रीन टाइम आउट सेटिंग
स्मार्टफोन की बैटरी ड्रेन होने की एक वजह फोन का ज्यादा देर का स्क्रीन टाइम आउट भी है. अक्सर लोगों की फोन यूज होने के बाद भी फोन को ऑन ही रहने देते हैं. जिससे बैटरी ज्यादा खर्च होती है. इसलिए यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में स्क्रीन टाइम आउट को लो में रखना चाहिए. आप स्मार्टफोन को खुद भी लॉक कर सकते हैं, जो बैटरी बचाने में मदद करेगा.
सिर्फ काम के ऐप की ही ऑन रखें नोटिफिकेशन
हम हमेशा फोन में मौजूद ज्यादातर ऐप्स की नोटिफिकेशंस को ऑन कर लेते हैं, जिससे बैटरी ज्यादा कंज्यूम होती है. ऐसे में यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में सिर्फ उन्हीं ऐप्स की नोटिफिकेशन ऑन रखनी चाहिए जो बहुत काम के हों. इससे आपकी बैटरी ज्यादा देर तक चलेगी.
ये भी पढ़ें
बार-बार आने वाली अनचाही कॉल्स ने कर दिया है परेशान, ऐसे करें इन्हें इग्नोर
Smartphone Safety Tips: स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते वक्त न करें ये 4 काम, नहीं तो हो सकता है नुकसान