ये काम किए तो लंबी चलेगी फोन की बैटरी, बार-बार चार्जिंग का झंझट होगा खत्म
आजकल स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी मिलती है, लेकिन समय के साथ इनकी कैपेसिटी कम होने लगती है. ऐसे में कुछ टिप्स के जरिए चार्ज के बाद बैटरी को लंबा चलाया जा सकता है.

Smartphone Charging Tips: पिछले कुछ सालों में Smartphone का आकार बढ़ने के कारण बैटरी भी बड़ी होने लगी है, लेकिन कुछ समय के बाद इनकी कैपेसिटी कम होने लगती है. इसके चलते फोन को बार-बार चार्ज करना पड़ता है. अगर घर से बाहर जाना हो तो पावरबैंक आदि की भी जरूरत पड़ती है. बार-बार चार्ज करने से भी बैटरी की लाइफ पर असर पड़ता है. ऐसे में कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर आप फोन की बैटरी को लंबा चला सकते हैं. आइए इन टिप्स के बारे में जानते हैं.
रिसेंट ऐप्स को क्लियर न करें
कुछ लोग डेटा और बैटरी बचाने के लिए रिसेंट ऐप्स को बंद कर देते हैं. बैटरी के लिए ऐसा करना ठीक नहीं है. दरअसल, उन ऐप्स को दोबारा ओपन करने के लिए अधिक पावर की जरूरत होती है. ऐसे में अगर किसी ऐप को बार-बार बंद या ओपन किया जाता है तो ज्यादा बैटरी की खपत होगी. इससे बचने के लिए जरूरी या बार-बार यूज होने वाली ऐप्स को बैकग्राउंड में चलने दें और बंद न करें.
गेमिंग करते समय चार्ज न करें
कई लोग गेमिंग या वीडियो एडिटिंग जैसा कोई हैवी टास्क करते समय फोन को चार्जिंग पर लगा लेते हैं. अगर आप बैटरी को लंबा चलाना चाहते हैं तो इस आदत को बदलने की जरूरत है. दरअसल, हैवी टास्क के समय बैटरी को चार्ज करने से यह जल्दी गर्म होगी और एक समय बाद बैटरी की लाइफ कम होने लगेगी.
ठंडी जगह पर फोन चार्ज करें
हमेशा कोशिश करें कि फोन की चार्जिंग वाली जगह पर तापमान कम हो. अधिक तापमान में फोन के प्रोसेसर और दूसरे कंपोनेंट जल्दी गर्म हो जाता है. इससे बैटरी की कैपेसिटी को नुकसान हो सकता है. इसलिए गर्मियों में फोन को किसी ऐसी जगह पर चार्ज लगाएं, जहां तापमान बाहर के मुकाबले काफी कम हो.
80 प्रतिशत तक ही चार्ज करें बैटरी
80 प्रतिशत तक ही चार्ज करना बैटरी की लाइफ बढा सकता है. आजकल कई स्मार्टफोन में बैटरी चार्जिंग को 80 प्रतिशत तक लिमिट करने का बिल्ट-इन ऑप्शन भी आता है. दरअसल, बार-बार फुल चार्ज करने से बैटरी की कैपेसिटी पर असर पड़ता है और यह जल्दी खराब होने लगती है. इसलिए कोशिश करें कि फोन की बैटरी को 80 प्रतिशत से अधिक चार्ज न करें.
ये भी पढ़ें-
मोबाइल में Free कैसे देखें IPL 2025 के सभी मैच? Jio, Airtel, Vi यूजर्स के पास ये है ऑप्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

