Smartphone Tricks: स्मार्टफोन में जितने फीचर बढ़ते जा रहे हैं वैसे ही इसका इंटरनेट का खर्चा भी बढ़ता जा रहा है. क्योंकि मोबाइल नेटवर्क कंपनियां अब अपने प्लान्स की कीमत बढ़ा रही हैं. हम जो प्रीपेड प्लान खरीदते हैं उनमें ज्यादातर प्लान्स में डेली डेटा की लिमिट आती है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके फोन का डेटा अगर जल्दी खत्म हो जाता है तो आप कैसे अपने रोजाना मिलने वाले डेटा को पूरे दिन चला सकते हैं.


मोबाइल डेटा इस्तेमाल करते वक्त उन ऐप्स का यूज कम करें, जो ज्यादा डेटा खपत करते हैं. जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो देखने से ज्यादा डेटा खर्च होता है. साथ ही उन ऐप्स से भी दूरी बनाएं, जिसमें ज्यादा विज्ञापन दिखाए जाते हैं. यह आपका डेटा निचोड़ रहे होते हैं. अगर आप इन ऐप्स का इस्तेमाल करना बंद कर देंगे, तो डेटा फालतू खर्च नहीं होगा.


यह भी पढ़ें: Samsung Launch Event: कब लॉन्च होंगे सैमसंग गैलेक्सी एस 22 सीरीज के नए स्मार्टफोन, कंपनी ने जारी की लॉन्च इवेंट की तारीख


डेटा लिमिट सेट करना बेस्ट ऑप्शन है. इसके लिए आपको डेटा यूसेज ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां आपको डेटा लिमिट एंड बिलिंग साइकल पर क्लिक करना होगा. यहां आप डेटा को सेट कर सकते हैं. जैसे आपने 1GB किया है, तो 1जीबी खत्म होने के बाद इंटरनेट बंद हो जाएगा.


यह भी पढ़ें: WhatsApp New Feature : iPhone यूजर्स के लिए WhatsApp ने रिलीज किए ये 3 कमाल के फीचर्स


मोबाइल डेटा चलाते वक्त पीछे कई ऐप्स ऐसे होते हैं, जो खुद को अपडेट कर रहे होते हैं. इसको सेटिंग में जाकर चेंज किया जा सकता है. इसके लिए आपको Auto Update Apps Over WiFi Only को सेलेक्ट करना होगा. ऐसा करने से आपके फोन की ऐप्स सिर्फ वाई-फाई पर ही अपडेट होंगी. 


ये भी पढ़ें: WhatsApp Features: व्हाट्सऐप कर रहा नए फीचर की तैयारी, जब करेंगे ये काम तो बदली-बदली नजर आएगी डिस्प्ले


स्मार्टफोन्स में डेटा सेवर मोड आता है. जब हम इंटरनेट पर ब्राउजिंग करते हैं या फिर दूसरे काम करते हैं तो यह डेटा बचाने में हमारी मदद करता है. इससे भी काफी डेटा बचाया जा सकता है. आप अपने फोन में डेटा सेवर मॉड को ऑन करके रखें.