कोका-कोला से लेकर वनप्लस तक, इस हफ्ते लॉन्च हुए ये तगड़े स्मार्टफोन, स्पेक्स पर जरा एक नजर मार लें
इस हफ्ते भारत में एक से एक बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च हुए. वनप्लस, रियल मी, विवो समेत कई स्मार्टफोन तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च किए गए.
Smartphone Launched This Week: फरवरी के दूसरे हफ्ते में कई बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं. इसमें वनप्लस 11 सीरीज, रियल मी जीटी न्यू 5, रियल मी 10 कोका कोला प्रो एडिशन और वीवो x90 सीरीज समेत अन्य शामिल हैं. कुछ स्मार्टफोन भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुके हैं और कुछ आने वाले समय में उपलब्ध होंगे. आज जानिए कि इस हफ्ते कौन-कौन से स्मार्टफोन लांच हुए और इनकी कीमत क्या है. अपने लिए अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो यहां आपको कुछ मदद मिल सकती है.
Oneplus 115G
Oneplus 11 5G को कंपनी ने 7 फरवरी को लांच किया था. इसमें आपको 6.7 इंच क्यूएचडी प्लस डिस्पले मिलती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. मोबाइल फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 चिपसेट पर काम करता है. ये ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है. स्मार्टफोन फोन की कीमत 56,999 रुपये से लेकर 61,999 रुपये तक जाती है.
Oneplus 11R
इसी तरह वनप्लस ने वनप्लस 11R को भी लॉन्च किया है. ये मोबाइल फोन 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जनरेशन 1 एसओसी का सपोर्ट मिलता है. Oneplus 11R में भी आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है जो 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. मोबाइल फोन की कीमत 39,999 रुपये से लेकर 44,999 रुपये तक जाती है.
Vivo X90 और X90 Pro
विवो ने वीवो x90 और वीवो x90 प्रो को बाजार में उतार दिया है. ये स्मार्टफोन 6.7 इंच एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ आते हैं जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं. दोनों स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं. वीवो x90 और वीवो x90 प्रो की कीमत क्रमशः 70,000 रुपये और 95,000 रुपये है.
Infinix Zero 5G 2023 और Zero 5G 2023 Turbo
इंफिनिक्स ने हाल ही में बाजार में अपने दो नए फोन, Infinix Zero 5G 2023 और Infinix Zero 5G 2023 Turbo को लॉन्च किया है. ये मोबाइल फोन 6.7 इंच फुल एचडी प्लस डिस्पले के साथ आते हैं जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं. स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 एसओसी का सपोर्ट मिलता है. कीमत की बात करें तो इंफिनिक्स जीरो 5G 2023 की कीमत 17,999 रुपये है जबकि इंफिनिक्स जीरो 5G 2023 टर्बो एडिशन की कीमत 19,999 रुपये है.
Poco X5 Pro
इसी तरह इस हफ्ते पोको x5pro भी बाजार में आया. इसमें आपको 6.67 इंच एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. मोबाइल फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G एसओसी का सपोर्ट दिया गया है. स्मार्टफोन में आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है. कीमत की बात करें तो Poco X5 Pro के बेस वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है जबकि टॉप एंड वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है.
Realme GT Neo 5
रियल मी जीटी न्यू 5 भी बाजार में पेश हो चुका है. ये स्मार्टफोन 6.7 इंच एफएचडी प्लस डिस्पले के साथ आता है जो 144hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8th प्लस जनरेशन 1 एसओसी पर काम करता है. रियल मी जीटी न्यू 5 की कीमत 31,700 रुपये से लेकर 42,600 रुपये तक जाती है.
Realme 10 Pro Coca-Cola Edition
रियल मी ने अपना कोका कोला एडिशन फोन रियल मी 10 प्रो 5G को भी बाजार में नए डिजाइन के साथ उतार दिया है. ये फोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है जिसमें आपको 5000 एमएएच की बैटरी 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है. स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 एसओसी पर काम करता है. स्मार्टफोन की कीमत 20,999 रुपये है.
इसी तरह मोटो E13 और पोको x5 भी इस हफ्ते बाजार में लॉन्च हुए हैं जिनकी कीमत क्रमशः 6,999 रुपये (बेस मॉडल) और 20,500 रुपये (बेस मॉडल) है.
यह भी पढ़ें: कई हजार रुपये सस्ता हुआ iPhone का ये पॉपुलर मॉडल, पार्टनर को Valentine पर ये गिफ्ट करें