बारिश में भीगने से कहीं ठप ना हो जाए आपका फोन! इन टिप्स को फॉलो कर ऐसे बचाएं
Smartphone Tips: बारिश के मौसम में खुद से ज्यादा स्मार्टफोन की सेफ्टी जरूरी हो जाती है. अपने फोन को भीगने से बचाने के लिए आप नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
![बारिश में भीगने से कहीं ठप ना हो जाए आपका फोन! इन टिप्स को फॉलो कर ऐसे बचाएं Smartphone Monsoon Tips How to save your mobile from rain know the important details here बारिश में भीगने से कहीं ठप ना हो जाए आपका फोन! इन टिप्स को फॉलो कर ऐसे बचाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/dc87c12420cca320959b50b830205acb1720943648788706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Smartphone Tips For Monsoon: बारिश का मौसम वैसे तो सभी को पसंद होता है लेकिन इस दौरान हमें अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का खास ध्यान रखना बेहद जरूरी है. अगर इनका खयाल नहीं रखा गया तो बड़ा नुकसान हो सकता है.
यहां हम आपको कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका ध्यान रखकर ना सिर्फ आप अपने स्मार्टफोन को बचा पाएंगे बल्कि अपने जरूरी गैजेट्स को भी सेफ रख सकेंगे. आइए जानते हैं वो टिप्स कौन से हैं.
लोगों को बारिश में ऑफिस समेत कई जरूरी कामों के लिए बाहर निकलना ही पड़ता है. ऐसे में स्मार्टफोन को पानी से बचाना एक चुनौती होती है. इसके लिए आप नीचे दी गई कुछ जरूरी चीजों का इस्तेमाल कर अपने स्मार्टफोन समेत कई गैजेट्स को बचा सकते हैं.
Waterproof बैग का करें यूज
बारिश के समय अगर कोई चीज आपके गैजेट्स को बचाने में सबसे ज्यादा काम आने वाली है वो है वॉटरप्रूफ बैग. इसके इस्तेमाल से आपके सारे इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स पानी से सेफ रहेंगे. अच्छे वॉटरप्रूफ बैग में पानी जाने का खतरा नहीं होता है. जिससे आपके गैजेट्स भी सेफ रहेंगे. वॉटरप्रूफ बैग आपको बाजार और ऑनलाइन दोनों ही जगह आसानी से किफायती दाम पर मिल जाएगें.
गीली सतह पर ना रखें गैजेट्स
कई बार ऐसा देखा गया है कि लोग अपने गैजेट्स को अनजाने में गीली सतह पर रख देते हैं. जिसकी वजह से पानी के संपर्क में आने से गैजेट्स खराब हो जाते हैं और आपकी एक गलती के चलते आपको हजारों का नुकसान हो जाएगा. तो इस बात का खास ध्यान रखें.
गैजेट्स के भीग जाने पर तुरंत करें ये काम
अगर आपका डिवाइस भीग जाता है तो उसको सुखाने के लिए सिलिकॉन कवर का यूज कर करें. इस बात का खास ध्यान रखें कि भीगे हुए डिवाइस को तुरंत चार्ज न करें. सबसे पहले डिवाइस के चार्जिंग पोर्ट को साफ करें. डिवाइस सुखाने के लिए हेयरड्रायर का इस्तेमान न करें. इसके अलावा डिवाइस को तुरंत ऑन न करें. डिवाइस को सुखाने के लिए उसे सूखी जगह पर रखें.
यह भी पढ़ें:-
यूजर्स पर चढ़ा CMF के Phone 1 का खुमार, पहले 3 घंटे में बिक गए 1 लाख फोन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)