Smartphone Monsoon Tips: बारिश में भीग गया है फोन तो घबराने की बजाय करें ये काम, ऐसे होगा ठीक
How to Keep Safe your smartphone in Monsoon: मानसून के दौरान स्मार्टफोन को सेफ रखना बेहद जरूरी है. अगर आपका फोन बारिश के पानी में भीग जाता है तो घबराएं नहीं बल्कि नीचे दिए गए टिप्स फॉलो करें.
![Smartphone Monsoon Tips: बारिश में भीग गया है फोन तो घबराने की बजाय करें ये काम, ऐसे होगा ठीक Smartphone Monsoon Tips How to Save your smartphone in rain know the all important tips here Smartphone Monsoon Tips: बारिश में भीग गया है फोन तो घबराने की बजाय करें ये काम, ऐसे होगा ठीक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/26/2a8a922b05dd438353c34966f4cba9761719368587341706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Smartphone Monsoon Tips: मानसून के दौरान हमारे लिए खुद से ज्यादा स्मार्टफोन की सेफ्टी जरूरी हो जाती है. हालांकि, कई बार पूरी सेफ्टी के बाद भी फोन भीग जाता है. अगर आपको फोन भी बारिश में भीग गया हो तो परेशान न हों. हम आपको ऐसे टिप्स बता रहा है जिनकी मदद से आप भीगे हुए फोन को ठीक कर सकते हैं.
जब कभी आपका स्मार्टफोन पानी में भीग जाए, तो सबसे पहले उसे ऑफ कर दें. फोन के ऑन रहते हुए अगर पानी अंदर के किसी हिस्से में चला गया तो शॉट सर्किट भी हो सकता है. ध्यान रहे अगर फोन पानी में गिर गया है या बारिश में भीग गया है तो ये जांचने की कोशिश ना करें की उसका कोई बटन चल रहा है या नहीं. सबसे पहले उसे ऑफ करना ही समझदारी होगी.
फोन के भीगने पर क्या करें
- फोन के भीगने पर सबसे पहले बैटरी को अलग करना चाहिए, ताकि फोन में आने वाला पावर कट हो जाए.
- इसके बाद उसकी दूसरी एसेसरीज जैसे सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड, फोन का कवर, फोन में अटैक कॉर्ड सब कुछ अलग कर दें.
- सभी एसेसरीज को टिशू पेपर से साफ करें. टिशू की जगह आप अखबार का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ऐसा करने से एसेसरीज से पानी के साथ नमी भी खत्म हो जाती है.
- आपके स्मार्टफोन में नॉन रिमूवेबल बैटरी है जैसे नोकिया लुमिया, आईफोन या अन्य कई फोन में होती है. तो बैटरी निकालकर ऑफ करने का विकल्प खत्म हो जाएगा.
- ऐसे में पावर बटन से बंद को कुछ देर तक प्रेस करके फोन को डायरेक्ट ऑफ कर दें. जिन स्मार्टफोन में नॉन रिमूवेबल बैटरी होती है, उनमें पानी से शॉर्ट सर्किट होने का खतरा ज्यादा होता है.
- जब आप अपने फोन और उसके सभी पार्ट को पेपर नैपकिन और तौलिए से अच्छे से साफ कर लें, तब उन्हें सूखे चावल में दबाकर किसी बर्तन में रख दें। चावल इन पार्ट्स की नमी को तेजी से सोख लेता है. ऐसा करने से फोन की नमी खत्म हो जाएगी.
यह भी पढ़ें-
इस हफ्ते भारत में लॉन्च होंगे Redmi, Realme और Vivo के ये स्मार्टफोन्स, डेट कंफर्म
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)