एंड्राइड स्मार्टफोन में आप मैसेज को ऐसे कर सकते हैं शेड्यूल, देर रात तक उठने की नहीं है जरूरत
एंड्राइड स्मार्टफोन पर भी आप मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप्लिकेशन की जरूरत नहीं है. जानिए कैसे आप ये कर सकते हैं.
समय के साथ टेक्नोलॉजी बदल रही है और कई बड़े अपडेट इस क्षेत्र में आ रहे हैं. स्मार्टफोन का इस्तेमाल आज हम सभी करते हैं और इसमें भी समय-समय पर अपडेट आ रहे हैं. क्या आप जानते हैं आप एंड्राइड स्मार्टफोन पर मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं. जी हां, नॉर्मल मैसेज को आप शेड्यूल करके रख सकते हैं. दरअसल, कई बार ऐसा होता है कि आप अपनों को कोई खास संदेश बर्थडे, एनिवर्सरी या अन्य मौकों पर तय समय पर देना चाहते हैं लेकिन काम के चलते कई बार भूल जाते हैं. ऐसा अब न हो इसके लिए आप अपने स्मार्टफोन पर पहले से ही मैसेज को शेड्यूल करके रख सकते हैं. हालांकि आपका मैसेज तभी डिलीवर होगा जब आपने एक खास सेटिंग ऑन की होगी.
मैसेज तब होगा डिलीवर जब ये सेटिंग होगी
एंड्राइड स्मार्टफोन पर अगर आप कोई मैसेज पहले से ही किसी के लिए शेड्यूल करके रखते हैं तो ये तभी तय समय और दिन में डिलीवर होगा जब आपने अपना मोबाइल फोन वाईफाई या डाटा से कनेक्ट किया होगा. बिना इसके मैसेज डिलीवर नहीं होगा. ये सुविधा एंड्राइड 7 या इससे नए वर्जन के फोन में ही उपलब्ध है. यानी एंड्राइड 7 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले सभी फोन पर ये सुविधा नहीं है.
इस तरह करें मैसेज शेड्यूल
-एंड्राइड स्मार्टफोन पर मैसेज को शेड्यूल करने के लिए सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में गूगल मैसेजेस में जाएं.
-अब आप जिस भी व्यक्ति को मैसेज करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके मैसेज लिखें
- मैसेज लिखने के बाद सेंड बटन पर देर तक क्लिक करें. अब यहां आपको शेड्यूल सेंड का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करते ही आप अपने अनुसार समय, दिनांक आदि तय कर सकते हैं.
- समय और दिनांक तय करने के बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक करें और इसे सेव करके कंफर्म कर दें.
- इस तरह आपका मैसेज शेड्यूल हो जाएगा. ध्यान दें, मैसेज तभी डिलीवर होगा जब आपका स्मार्टफोन वाईफाई या डाटा से कनेक्ट हो.
यह भी पढें: Update और Upgrade... दोनों एक ही हैं या इनमें कोई अंतर है? यहां जानिए