Smartphone Prices Hike: आज की इस डिजिटल दुनिया में स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है जिसके बिना एक दिन गुजारना भी मुश्किल हो जाता है. ज्यादातर लोगों की कोशिश रहती है कि कुछ साल तक एक फोन का यूज करने के बाद फोन बदल लिया जाए, ताकि स्मार्टफोन के नए अपडेट्स और नए फीचर्स का लुत्फ उठाया जा सके.


अगर आप भी अपने स्मार्टफोन को बदलना चाहते हैं और नया फोन खरीदना चाहते हैं तो जान लें कि दिवाली के बाद आपके लिए स्मार्टफोन खरीदना काफी मुश्किल हो सकता है. दरअसल दिवाली के बाद स्मार्टफोन्स की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं. दिवाली के बाद बढ़ेगी स्मार्टफोन की कीमतें 


दिवाली सीजन में स्मार्टफोन ब्रांड्स ने अपने कस्टमर्स को कई दिवाली ऑफर्स प्रोवाइड कराए हैं जिस वजह से दिवाली के टाइम  कई स्मार्टफोन ब्रांड्स अपने फोन्स की कीमतें कम कर देते हैं. मगर जैसे ही दिवाली सीजन खत्म हो जाता है तो चीजों में बदलाव देखा जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिवाली सीजन के बाद नवंबर तक भारत में समार्टफोन्स की कीमतों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. 


दिवाली के बाद स्मार्टफोन्स की कीमतें कितनी बढ़ सकती हैं? 


ET Telecom की लेटेस्ट रिपोर्ट के के अनुसार यह बात सामने आई है कि नवंबर के महीने में स्मार्टफोन्स की कीमतों में 5 से 7 प्रतिशत तक बढ़ोतरी देखी जा सकती है. इस तरह अगर किसी स्मार्टफोन की कीमत इस समय 17000 रुपये है तो उसके ऐव्रिज सेलिंग प्राइस को बढ़ाकर कंपनी 20000 रुपये तक कर सकती है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि स्मार्टफोन्स की बढ़ी हुई कीमतों के अपडेट्स अक्टूबर से दिसंबर के बीच प्राप्त हो सकते हैं.


स्मार्टफोन की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण 


रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण को लेकर यह कहा गया है कि भारत में डॉलर की बढ़ती वैल्यू की वजह से कंपनियां जल्द ही अपने स्मार्टफोन और अन्य डिवाइसेज की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर सकती हैं. कीमतों के ऊपर नीचे होने की वजह से ब्रांड्स को इम्पोर्टेड कॉम्पोनेंट्स के लिए पहले से अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी जिसका सीधा असर कंपनी के यूजर्स पर भी दिखाई देगा.


यह भी पढ़ें -


WhatsApp पर डिलीट मैसेज को पढ़ने के लिए अपनाएं ये आसान तरीका