How to Free space on your Android Phone: कभी-कभार ऐसा होता है कि स्टोरेज फुल होने के बाद फोन में स्पेस के लिए हम या तो किसी ऐप को हटा देते हैं या फिर काम की फाइल को डिलीट कर देते हैं. बाद में हमें इस बात का पछतावा भी होता है कि ये हमने क्या कर दिया. ऐसे में अब आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको फोन में स्टोरेज बनाने का सही तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आपको बिना काम की चीजें डिलीट किए आसानी से फोन में स्पेस मिल जायेगा. 


फोन में कैसे बनाएं स्पेस?



  • फ्री-अप स्पेस फीचर: यह फीचर एंड्रॉइड फोन में आपको आसानी से मिल जायेगा. अगर आपके स्मार्टफोन का स्टोरेज फुल हो जाए तो सबसे पहले इस फीचर से मोबाइल फोन में जगह बनाना शुरु कीजिए.

  • काम के नहीं बल्कि अनयूज्ड ऐप्स हटाएं: स्पेस बनाने के लिए कभी भी काम के ऐप्स हटाने की गलती न करें. इसके बजाय आप उन ऐप्स को हटा सकते हैं जिनका इस्तेमाल आपने लम्बे समय से नहीं किया है. साथ ही स्मार्टफोन में डिफॉल्ट रूप से आए तमाम काम में न आने वाले ऐप्स को भी हटा दें.

  • Auto-डाउनलोड को करें बंद: अगर किसी ऐप्लिकेशन के लिए आपने ऑटो-डाउनलोड चुना हुआ है तो उसे भी बंद कर दें ताकि स्पेस बचा रहे. ऑटो डाउनलोड से स्मार्टफोन में तमाम चीजें जमा होते रहती हैं, जिसके बारे में यूजर को पता तक नहीं होता है.

  • मैल और स्पैम को करें क्लियर: मेल और स्पैम फोल्डर को भी टाइम-टाइम पर क्लीन करते रहें. हम जब भी कोई नया ऐप या प्रोडक्ट लाते हैं तो उससे जुड़े कई Mails आने लगते हैं. ऐसे में इससे मोबाइल फोन का स्टोरेज प्रभावित होता है और फोन हैंग करने लगता है.

  • E-commerce ऐप के बजाय वेबसाइट प्रिफर करें: अगर आपके स्मार्टफोन का स्टोरेज डिफ़ॉल्ट रूप से कम है तो अलग-अलग ई-कॉमर्स ऐप डाउनलोड करने के बजाय आपको इनकी सर्विस वेब पोर्टल से लेनी चाहिए ताकि मोबाइल का काफी स्टोरेज बच जाए. 


इस तरह आप ऊपर दिए गए तरीकों से आसानी से अपने फोन की स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं. इन स्टेप्स को फॉलो करने पर न तो आपका कोई काम का ऐप इधर-उधर होगा और न ही कोई काम की फाइल आपको डिलीट करनी पड़ेगी.  


यह भी पढ़ें:-


रोजाना 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और बहुत कुछ... Jio के 199 रुपये वाले प्लान के फायदे जानिए