Tips of Healthy Phone Battery:आज के समय में बिना स्मार्टफोन के हम आधा घंटे भी नहीं रह सकते हैं. लोगों के बड़े-बड़े काम आसानी से स्मार्टफोन की वजह से जल्दी हो जाते हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि फोन को देखे बिना न दिन शुरु होता है और न दिन खत्म होता है. ऑनलाइन पैमेंट से लेकर लगभग सभी जरुरी काम फोन के जरिए हो जाते हैं. अगर फोन हमारा इतना काम करता है तो हमें भी तो उसका ख्याल रखना चाहिए. खासतौर से फोन की बैटरी का ज्यादा ध्यान रखना चाहिए.


ऐसा देखा जाता है कि ज्यादातर फोन में बैटरी खराब हो जाती है, जिसकी वजह से वो अच्छे से काम नहीं कर पाते हैं. इसके लिए आपको फोन चार्ज करते समय 80-20 रुल को जरूर फॉलो करना चाहिए. इस रुल को फॉलो करने से आपके फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाने के साथ बैहतर काम करती है. 


कैसे काम करता है 80-20 रूल?


ज्यादातर लोग फोन को चार्जिंग पर लगाने के बाद भूल जाते हैं जोकि आपके फोन की बैटरी के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है. फोन को चार्ज करते वक्त आपको कुछ चीजों का खास ध्यान देना होता है. लोगों के मन में ये होता है कि अगर वो फोन को 100 फीसदी चार्ज करते हैं तो उसकी बैटरी लाइफ सही रहेगी पर ऐसा नहीं है.


एक्सपर्ट का मानना है कि अगर आपका फोन 80 फीसदी तक चार्ज रहेता है तो वो बेस्ट बैटरी लाइफ देता है. उनके मुताबिक लोगों को अपना फोन कभी भी 100 फीसदी चार्ज नहीं करना चाहिए.  80 से लेकर 90 प्रतिशत तक चार्ज होने के बाद उसे चार्जिंग से हटा देना चाहिए. 


चार्जिंग के समय इन बातों का रखें ध्यान


जैसे हमें फोन को चार्ज करते समय कुछ चीजों का ध्यान देना चाहिए वैसे ही जब फोन में बैटरी कम हो तो कब उसे चार्जिंग पर लगाना चाहिए इस बात पर भी देना चाहिए. आमतौर पर लोग फोन को फुल चार्ज रखने के लिए उसे कभी भी चार्जिंग पर लगा देते हैं. पर ये गलत तरीका है.


एक्सपर्ट की माने तो बैटरी को कभी भी 0 पर्सेंट तक नहीं ले जाना चाहिए. अगर आप फोन की बैटरी लाइफ को अच्छा रखना चाहते हैं तो बैटरी को 20 पर्सेंट से नीचे न आने दें. जैसे ही बैटरी 20 पर्सेंट पर पहुंचे उसे वैसे ही चार्जिंग पर लगा दें.


आप अगर इस रुल को फॉलों करते हैं तो आपके फोन की बैटरी लाइफ काफी बढ़ जाएगी. इतना ही नहीं इस 80-20 रुल से आप अपने पुराने फोन की बैटरी भी सही कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:-


Ajju Bhai Salary: Free Fire Max के बादशाह अज्जू भाई की सैलरी कितनी है? जानकर दिमाग हिल जाएगा आपका