पुराने फोन को बेचने में हो रही है परेशानी? इन टिप्स की मदद से नए के दाम में बेचें
Smartphone Tips: कभी-कभार ऐसा होता है कि आपकी फोन की कंडीशन अच्छी होने के बाद भी आपका पुराना फोन नहीं बिक पाता है. यहां हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप फॉलों कर सकते हैं.
Tips to Sale Old Phones: आज के समय में जैसै-जैसे नए स्मार्टफोन मार्केट में आ रहे हैं, लोग अपने पुराने फोन को बेचकर लेटेस्ट फोन लेना चाह रहे हैं. लेकिन अच्छी कीमत ना मिल पाने की वजह से लोग पुराना स्मार्टफोन बेच नहीं पाते हैं. यहां हम आपको कुछ खास टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने पुराने फोन को नया जैसा कर सकते हैं. इसके बाद आपका पुराना फोन भी अच्छी कीमत पर बिक सकता है. इन टिप्स की मदद से आप अपने पुराने फोन को पहले से ज्यादा दाम पर बेच सकेंगे. आइए इन टिप्स के बारे में जानते हैं.
पुराने फोन से डेटा क्लीन करें
अगर आप अपना पुराना फोन बेचना चाह रहे हैं तो सबसे पहले उसे सेटिंग्स में जाकर (अपना पर्सनल डेटा हटाने के बाद) फैक्टरी डेटा रीसेट पर सेट करें. इससे आपके फोन में जो भी डेटा होगा वो हट जाएगा, जिससे फोन नया जैसा हो जाएगा और स्पीड भी पहले से बेहतर हो जाएगी.
फोन में डेंट या खरोच की जांच कर लें
पुराना फोन खरीदने से पहले हर कोई इस बात की जांच करता है कि कहीं फोन में कोई डेंट या फिर खरोच तो नहीं है. अगर उस फोन में डेंट या फिर खरोच होता है तो फिर या तो वो फोन बिकता नहीं है और बिकता भी है तो काफी कम दाम पर. इससे बचने के लिए पहले से ही फोन की अच्छे से जांच करवा लें और अगर फोन में डेंट या खरोच हो तो उसे छिपाने के लिए उसे ठीक करवा लें.
फोन की सभी एक्सेसरीज एक जगह रखें
जब भी आप अपना फोन बेचते हैं तो उसके साथ में उसकी एक्सेसरीज भी देते हैं. अगर आप सेलर को फोन तो दे देंगे लेकिन उसके साथ में चार्जर नहीं देंगे तो सेलर फोन आपसे नहीं लेगा और अगर लेता भी है तो काफी कम दाम पर लेगा. इसीलिए फोन के सभी एक्सेसरीज एक जगह रखें ताकि फोन बेचते समय सारी चीजें आपको मिल जाएं और साथ ही में आपको बेहतर कीमत भी मिले.
फोन बेचने से पहले मार्केट रिसर्च कर लें
अपना पुराना फोन बेचने से पहले उस मॉडल के बारे में मार्केट रिसर्च जरुर कर लें. इससे आपको आइडिया मिल जाएगा कि आपको फोन किस कीमत पर बेचना है और लोग इसे किस कीमत पर सेल कर रहे हैं.
फोन बेचने के लिए सही प्लेटफॉर्म चुनें
पुराने फोन की कीमत इस चीज पर कुछ हद तक निर्भर करती है कि आप उसे किस प्लेटफॉर्म पर बेचने जा रहे हैं. हमेशा OLX, Quikr और eBay जैसे ट्रसटेड साइट ही यूज करें. फोन की अच्छी तस्वीरें लेकर उसे अच्छे से साइट पर लिस्ट करिए. इसके अलावा फोन के खरीदारों का जल्दी और विनम्रता से जवाब दें.
ये भी पढ़ें-
बेहद ही स्लिम होगा Apple का सबसे महंगा फोन, डिजाइन से लेकर फीचर्स तक, iPhone 17 की कई डिटेल्स लीक