Mobile Safety Tips : आज के समय में एक तरह से स्मार्टफोन हम सबकी जरूरत बन गया है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या तब आती है जब यह फोन चोरी हो जाए या गुम हो जाए. इस स्थिति में अधिकतर लोग सबसे पहला काम सिम को बंद कराने का करते हैं. सिम बंद कराने के बाद वे निश्चिंत हो जाते हैं, लेकिन बाद में उन्हें यह लापरवाही भारी पड़ती है. दरअसल, फोन में सिम के अलावा आपकी पर्सनल डिटेल, फोटो, बैंकिंग डिटेल और कुछ अन्य जरूरी डॉक्युमेंट्स होते हैं. आपका फोन जिस शख्स के हाथ में जाएगा वह इन सबका मिसयूज कर सकता है. चोरी या गुम हुए फोन से पैसे निकालने या डेटा का मिसयूज करने के कई मामले सामने आ चुके हैं. आज हम आपको बताएंगे कि इस तरह की स्थिति से बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए.


इन बातों का रखें ध्यान


फोन खोने या चोरी होने पर आपको सिम बंद कराने के अलावा फौरन ये काम करने चहिए. इससे आप बड़ी मुसीबत से बच सकते हैं.


1. फोन से जीमेल को करें लॉगआउट


अगर आपका मोबाइल खो जाता है या चोरी हो जाता है तो फटाफट अपने जीमेल अकाउंट को लॉगआउट कर दें. दरअसल, एंड्रॉयड फोन में जीमेल से लॉगिन जरूरी होता है. क्योंकि आपकी ईमेल आईडी आपके बैंक रिकॉर्ड में होती है. ऐसे में गलत आदमी आपके फोन से आसानी से बैंकिंग ट्रांजेक्शन कर सकता है. ईमेल की वजह से उसे ओटीपी का एक्सेस भी रहेगा, ऐसे में उसे कोई समस्या नहीं आएगी. इसके साथ ही वह जीमेल आपके जरूरी मेल को भी हैक कर सकता है. जीमेल लॉगआउट के लिए डेस्कटॉप पर जीमेल लॉगिन करें. फिर ऊपर दाईं ओर बने प्रोफाइल सेक्शन पर क्लिक करें. अब मैनेज अकाउंट पर जाना होगा. यहां लेफ्ट साइड में सिक्युरिटी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. अब उन सभी डिवाइस की जानकारी मिल जाएगी जिसमें लॉगिन हुआ होगा. अब सबसे लॉगआउट हो जाएं.


2. सोशल मीडिया अकाउंट से भी करें लॉगआउट


आपको अपने खोए हुए फोन में लॉगिन सभी सोशल मीडिया अकाउंट से लॉगआउट कर देना चाहिए. इसके लिए आपको सोशल कंप्यूटर या लैपटॉप पर सोशल मीडिया अकाउंट लॉगिन करना होगा. इसके बाद सभी डिवाइस से लॉगआउट कर दें. आपको हमेशा इन ऐप को भी पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखना चाहिए.


3. फोनपे, पेटीएम जैसे यूपीआई ऐप से करें लॉगआउट


फोन चोरी या खो गया है तो अपने सभी पेमेंट ऐप से लॉगआउट कर दें. लॉगआउट करने के लिए आप कस्टमर केयर नंबर से संपर्क करें और अपना अकाउंट बंद करने की रिक्वेस्ट करें. हें तो दूसरे डिवाइस पर लॉगिन करके भी अकाउंट ब्लॉक करा सकते हैं.


ये भी पढ़ें


WhatsApp कर रहा इस फीचर पर काम, बदली-बदली नजर आ सकती है स्क्रीन


Amazon Deal: Lenovo Convertible Laptop की क्या शानदार डील आयी है, सीधे 45 हजार की छूट!