Brightness Percentage for Mobile : स्मार्टफोन (Smartphone) का यूज अब बहुत ज्यादा हो गया है. आप को हर आदमी अधिकतर समय मोबाइल (Mobile) में लगा हुआ मिल जाएगा. लोगों के लिए यह टाइम पास का साधन बन चुका है, लेकिन मोबाइल स्क्रीन को ज्यादा देखना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. ऐसा स्क्रीन पर ब्राइटनेस (Brightness) की वजह से होता है. फोन की ज्यादा ब्राइटनेस आपकी आंखों पर असर डालती है. इसलिए जरूरत और बैकग्राउंड के हिसाब से ब्राइटनेस एडजस्ट करते रहें. चलिए आपको बताते हैं कि स्मार्टफोन में कौन सा काम करते वक्त कितनी ब्राइटनेस होनी चाहिए.


1. आउटडोर में यूज करते वक्त


अगर आप आउटडोर (Outdoor) में फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको अपने फोन में फुल ब्राइटनेस रखनी चाहिए. दरअसल, आउटडोर में ब्राइटनेस की काफी जरूरत होती है. नॉन एमोलेड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में तो इसका रोल और बढ़ जाता है. अब ये समझना होगा कि आपके फोन में अगर एमोलेड डिस्प्ले है तो ब्राइटनेस को 80 पर्सेंट तक रखें.


2. मैसेज पढ़ते वक्त


व्हाट्सऐप (WhatsApp) की वजह से हमें अक्सर मैसेज पढ़ना पड़ता है. इसके लिए फोन स्क्रीन पर जाना होता है. इससे भी लगातार स्क्रीन देखना पड़ता है और आंखों पर इसका असर पड़ता है. मैसेज पढ़ने के दौरान आपको फोन की ब्राइटनेस करीब 50 प्रतिशत तक रखनी चाहिए. इससे आंखों पर दबाव नहीं पड़ता है.


3. खेलते वक्त


किसी गेमिंग एक्टिविटी के दौरान आपको अपने फोन की ब्राइटनेस 40-50 प्रतिशत तक रखना चाहिए. एक्सपर्ट की मानें तो जब आप गेम खेलते हैं तब स्क्रीन पर कई अलग-अलग मूविंग ऑब्जेक्ट्स आंखों के सामने आते रहते हैं. इसके अलावा रंग भी बदलते रहते हैं. इन सब वजहों से स्क्रीन की ब्राइटनेस पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है.


ये भी पढ़ें


Gmail Hidden Fatures: जीमेल में इस तरह सेट करें अपना डिफॉल्ट सिग्नेचर, बार-बार टाइप करने की नहीं पड़ेगी जरूरत


Apple iPhone Features: एप्पल आईफोन और आईपैड में ये सेटिंग करने के बाद कोई नहीं देख पाएगा आपके फोटो और वीडियो