एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Smartphone Tips: हैकर्स के निशाने पर स्मार्टफोन, वायरस का इस तरह लगा सकते हैं पता
Smartphone Tips: हैकर्स किसी मोबाइल एप का सहारा लेते हैं और स्मार्टफोन में वायरस इंस्टॉल कर देते हैं. हैकर्स वायरस के जरिए लोगों की निजी जानकारियां चुराते हैं.
Smartphone Tips: फोन हैकिंग और मोबाइल से निजी डेटा का चोरी होना एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है. हैकर्स वायरस के जरिए लोगों की निजी जानकारियां चुरा रहे हैं. इसके लिए हैकर्स किसी मोबाइल एप का सहारा लेते हैं और स्मार्टफोन में वायरस इंस्टॉल कर देते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं, आप कैसे अपने स्मार्टफोन में वायरस की मौजूदगी का पता लगा सकते हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है. जानते हैं: -
ऐसे पहचानें वायरस को
- अगर साधारण तरीके से भी आपका स्मार्टफोन ज्यादा गर्म होने लगे तो समझ ले कि स्मार्टफोन में वायरस वाला एप है.
- फोन का डाटा जल्दी खत्म होना या फोन का बिल ज्यादा आना भी एक संकेत हो सकता है कि फोन का कंट्रोल हैकर्स के पास है.
- स्मार्टफोन में जरूरत से ज्यादा विज्ञापन के नोटिफिकेशन आना भी एक संकेत हो सकता है आपके डिवाइस में वायरस है.
- अगर आपके फोन से आपके कॉन्टैक्ट्स के पास स्पैम मैसेज जा रहे हैं. यह बेहद चिंता की बात है. इसका मतलब है कि हैकर्स इसके जरिए आपके फोन के साथ-साथ दूसरों के डिवाइस में भी वायरस इंस्टॉल कर देंगे.
इन टिप्स को करें फॉलो
- अगर आप चाहते हैं कि आपका फोन सुरक्षित रहे तो थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल बिल्कुल न करें. इन थर्ड-पार्टी ऐप में ऐसे लिंक होते हैं, जिनके जरिए हैकर्स आपकी निजी जानकारी चुरा सकते हैं.
- हैकर्स से बचने के लिए मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें. मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए आप पासवर्ड मेकिंग ऐप का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा आप Alphabets से लेकर नंबर तक को आपस में मिलाकर मजबूत पासवर्ड बना सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
क्रिकेट
बॉलीवुड
चुनाव 2024
बिजनेस
Advertisement