Noise Cancellation Microphone Feature: फोन में ऐसी कई चीजें होती हैं जो दिखती तो हैं लेकिन हमें इस बात का पता नहीं होता है कि फोन में उस चीज का काम क्या होता है. ऐसे ही कुछ सवाल फोन में नीचे दिए गए छोटे से छेद को लेकर भी उठते हैं. ज्यादातर लोग इसे माइक्रोफोन समझ लेते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. फोन में दिए गए इस छोटे से छेद को माइक्रोफोन ग्रिल कहा जाता है.


फोन के नीचे दिया गया काम नॉइज कैंसिलेशन का होता है, जब भी आप किसी से फोन पर बात करते है, तो ये आसपास के शोर को कम करने में मदद करता है. ये माइक्रोफोन दूसरे माइक्रोफोन (जो कि फोन के ऊपरी भाग में होता है) के साथ मिलकर नॉइज कैंसिलेशन का काम करता है. 


कैसे काम करता है माइक्रोफोन ग्रिल?


माइक्रोफोन ग्रिल नॉइज कैंसिलेशन के लिए एक खास एल्गोरिदम का यूज करते हैं. इस एल्गोरिदम की मदद से आपको कॉल पर सामने वाले की बात बिल्कुल क्लियर और शोर-मुक्त सुनाई देगी. खासकर अगर आप किसी व्यस्त या शोरगुल वाली जगह से बात कर रहे हों. अगर आपके फोन में माइक्रोफोन ग्रिल नहीं होगा तो आपको नॉइज कैंसिलेशन की सुविधा नहीं मिल पाएगी, जिसकी वजह से आपको फोन पर बात करते हुए भीड़-भाड़ वाले इलाके में आवाज भी क्लियर नहीं आएगी. इसके अलावा फोन में नॉइज कैंसिलेशन माइक्रोफोन को हटाने से वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर्स का यूज करने में भी परेशानी आ सकती है. 


हर स्मार्टफोन में नहीं होता नॉइज कैंसिलेशन माइक्रोफोन


वैसे तो आज के समय में हर लेटेस्ट फोन में नॉइज कैंसिलेशन माइक्रोफोन मौजुद होता है, लेकिन कुछ फोन में ये सर्विस नहीं दी होती है. तो अगर आपको जानना है कि आपके फोन में नॉइज कैंसिलेशन फीचर दिया हुआ है कि नहीं तो इसके लिए आप फोन के मैनुअल या कंपनी का ऑफिशियल साइट पर जाकर पता लगा सकते हैं.


यह भी पढ़ें:-


कहीं अगला शिकार आप तो नहीं? Vietnam हैकर्स WhatsApp से इस तरह कर रहे कंगाल