Smartphone Tips And Tricks: बारिश में अपने फोन को भीगने से बचाने के लिए हम हर संभव कोशिश करते हैं, लेकिन फिर भी कभी-कभी फोन भीग ही जाता है, या फिर कभी-कभी फोन पानी में गिर जाता है. अगर ऐसा हो जाए तो क्या करें? आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगर आपका फोन पानी में गिरता है तो अपनी समझदारी दिखाने की जरूरत होती है न कि हड़बड़ाहट में कुछ ऐसा करने की जिससे कि फोन और खराब हो जाए. वहीं अगर बारिश में फोन भीगकर बंद होता है तो उसे कैसे चालू करना है इसके लिए भी कुछ टिप्स यहां बताए जा रहे हैं. अगर आपके फोन के साथ भी कुछ ऐसा हुआ है तो ये टिप्स अपना सकते हैं.


फोन पानी में भीग जाएं तो क्या करें


अगर आपका फोन भीग गया है तो सबसे पहले उसे ऑफ कर दें, अगर वो ऑन है तो, किसी भी बटन को दबाने की कोशिश न करें. ऐसा करने पर शॉर्ट सर्किट का खतरा हो सकता है जिससे कि फोन की कंडीशन और खराब हो सकती है.


यह भी पढ़ें: Mobile Number: भारत में 6, 7, 8, 9 से ही क्यों शुरू होते हैं मोबाइल नंबर, क्या यह है वजह


अगर आपके फोन से बैटरी निकल सकती है तो बैटरी, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड को रिमूव कर दें. अगर बैटरी नॉन-रिमूवेबल है तो शॉर्ट सर्किट का खतरा रहता है.


अब फोन को पंखे या किसी हेयर ड्रायर की मदद से सुखाने की कोशिश करें. अगर फोन में पानी दिख रहा है तो हल्के हाथों से नैपकिन से वाइप करें.


यह भी पढ़ें: WhatsApp Features: व्हाट्सऐप से ऐसे बदल सकते हैं अपना UPI पिन, जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस 


अगर आपके पास ड्रायर नहीं है तो फोन को आप सूखे चावलों में भी रख सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि चावल आपके फोन के हैडफोन जैक में ना जाए. फोन को 24 घंटे के लिए सूखने दें. 


चावल से फोन को निकालकर अब ऑन करें. ऑन नहीं हो रहा है तो चार्जिंग पर लगाएं. अगर फिर भी ऑन नहीं हो रहा है तो आपको रिपेयरिंग सेंटर पर लेजाना होगा.


यह भी पढ़ें: Work From Home: ये कंपनियां दे रही हैं हाई स्पीड इंटरनेट के साथ खूब डेटा, आराम से घर बैठकर करें काम