What to do After Phone Hacking: आज के टाइम में हैकर्स नए-नए तरीकों से आपका फोन हैक कर लेते हैं. जिसके बाद वो आपके कीमती डेटा का गलत इस्तेमाल करते हैं. फोन हैक होने के आपकी बैंक डिटेल, जरूरी पासवर्ड, फोटो, वीडियो सब हैकर के कंट्रोल में आ जाता है, जिसके चलते काफी नुकसान हो सकता है.


अगर आपका फोन हैक हो गया है तो आपको कुछ संकेत मिलने लगते हैं. आपको नीचे बताए गए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे, जिसके बाद फोन हैक होने के बाद भी हैकर आपके फोन का कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएगा. आइए जानते हैं


फोन को तुरंत रीसेट करें


आपको सबसे पहले अपने फोन को तुरंत फॉर्मेट यानी रीसेट रखना है. रीसेट करने से पहले डाटा का बैकअप गूगल ड्राइव पर ले लें. हैकर्स आपको कुछ फोटोज और वीडियो सेंड करते हैं जिसके बाद वो आपके फोन को हैक कर सकते हैं. ये वो फाइल्स होती हैं जिनमें मैलवेयर मौजूद होता है. इसके बाद हैकर्स को आपके फोन की पूरी जानकारी मिलती रहती है. अगर आप फोन रीसेट करते हैं तो वायरस खत्म हो जाने की संभावना रहती है. 


पुराने नंबर पर नया सिम कार्ड लें 


आप वॉट्सऐप से अपने फोन की हैकिंग के बारे में जान सकते हैं. अगर आपके लिंक्ड डिवाइस में किसी अन्य फोन का नाम आ रहा है. इसका मतलब यह है कि आपका सिम कार्ड क्लोन हो गया है. इससे बचने के लिए तुरंत उस नंबर को ब्लॉक करें और उसी नंबर पर नया सिम कार्ड लें. 


सोशल मीडिया अकाउंट पर रखें नजर


मोबाइल फोन हैक होते है हैकर आपके सोशल मीडिया अकाउंट को भी रीसेट करने की कोशिश कर सकता है. ऐसे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी आपको नजर रखने की जरूरत है. अगर आपको लगे तो कुछ समय के लिए अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट कर दें या फिर प्रत्येक लॉगिन सेशन पर नजर रखें. 


यह भी पढ़ें:-


Samsung लॉन्च करने जा रहा अपनी पहली स्मार्ट रिंग, फीचर्स तो धांसू लेकिन होश उड़ा देगी कीमत!