Best Smartphone in 7000: बजट स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप 7000 रुपये तक की रेंज में कौन सा स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. इस रेंज में सैमसंग, रेडमी, आईटेल जैसी कंपनी का मोबाइल खरीदा जा सकता है. यहां बताए जा रहे फोन की कीमत 6199 रुपये से लेकर 6999 रुपये तक है. इन फोन्स को जब आप ऑनलाइन खरीदेंगे तो आप कई तरह के ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं. इसमें कार्ड पर डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर आदि शामिल हैं. सबसे पहले सैमसंग की बात करते हैं.
Samsung Galaxy M01 Core: सैमसंग गैलेक्सी M01 कोर को 6199 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 8499 रुपये है. इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है. यह एंड्रॉयड 10 गो पर काम करता है. फोन में दो सिम एक साथ लगाए जा सकते हैं. इसे रिलायंस डिजिटल की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.
Realme C2: रीयलमी सी 2 को 6999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इतनी कीमत में इसका 2GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी वाला वेरिएंट आता है. 500 रुपये और खर्च करके आप इसका 32GB इंटरनल मैमोरी वाला मॉडल खरीद सकते हैं. फोन का बैटरी बैकअप अच्छा रहे इसके लिए फोन में 4000mAH की बैटरी दी गई है. फोन में 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है. Realme C2 के रियर में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. फोन में सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है. इसे रीयलमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.
Redmi 9A: रेडमी 9ए को एक्सचेंज ऑफर के साथ 6900 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं बिना एक्सचेंज ऑफर के इसकी कीमत 7299 रुपये है. फोन में 5000mAH की बैटरी दी गई है. रेडमी 9ए में 2GB की रैम और 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है. फोन में दोनों सिम और एक मैमोरी कार्ड को एक साथ लगाया जा सकता है. यह फोन गूगल के एंड्रॉयड 10 पर चलता है। फोन में 6.53 इंच की डिस्प्ले दी गई है. Redmi 9A में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है.
Infinix Smart 5A: इनफिनिक्स स्मार्ट 5ए में 6.52 इंच की डिस्प्ले दी गई है. फोन के रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. फोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAH की बैटरी दी गई है. इनफिनिक्स स्मार्ट 5A में 2GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 6999 रुपये है.
Itel Vision1: आईटेल विजन 1 की कीमत 6999 रुपये है। यह डुअल सिम 4G स्मार्टफोन है. इसमें 6 इंच की डिस्प्ले दी गई है. यह गूगल के एंड्रॉयड 9 पर काम करता है. फोन की स्पीड अच्छी रहे इसके लिए इसमें 3GB की रैम दी गई है और 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है. फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है. Itel Vision1 में 4000mAh की बैटरी दी गई है. इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़े: अगर फोन हो गया चोरी तो घबराने की नहीं है जरूरत, ऐसे करें Paytm और Google Pay Account को डिलीट
iPhone iPad Trick: अपनाएं ये 5 ट्रिक, बिल्कुल नया जैसा चलने लगेगा आपका पुराना iPhone और iPad