दमदार बैटरी के साथ नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको यहां बता रहे हैं कि आपके पास क्या क्या ऑप्शन हो सकते हैं. हम यहां आपको 10000 mAh तक की बैटरी के साथ आने वाले स्मार्टफोन्स की जानकारी दे रहे हैं. 


Tecno POVA 2: इस स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी की बैटरी दी गई है. फोन में 4 जीबी की रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. कैमरे की बात करें तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का 2 कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के और एक एआई लेंस दिया गया है. फोन में 6.95 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है. अमेजन पर इसकी कीमत 11999 रुपये है.


Samsung Galaxy F62: इस स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है. फोन में 6 जीबी की रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. कैमरे की बात करें तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का 2 कैमरे 5-5 मेगापिक्सल के और एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का दिया गया है. फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है. रिलायंस डिजिटल पर इसकी कीमत 23999 रुपये है.


Power Armor 14 Rugged: इस स्मार्टफोन में 10000mAh की बैटरी दी गई है. फोन में 4 जीबी की रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का  है और 2 कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं. इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 6.52 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है. अमेजन पर इसकी कीमत 28,950 रुपये है.


S97 Pro Rugged: इस स्मार्टफोन में 8500mAh की बैटरी दी गई है. फोन में 8 जीबी की रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. कैमरे की बात करें तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का 2 कैमरे 5-5 मेगापिक्सल के और एक कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है. फोन में 6.39 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है. अमेजन पर इसकी कीमत 37,500 रुपये है. 


यह भी पढ़ें: ओप्पो रेडमी और सैमसंग जैसी कंपनियों के 6GB रैम वाले स्मार्टफोन, कीमत केवल 9499 रुपये से शुरू


यह भी पढ़ें: सस्ते में मिल रहे हैं ये 4 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन, जानिए कौन-कौन है इस लिस्ट में शामिल