Smartphone Tips: स्मार्टफोन आज के जीवन की सबसे बड़ी जरूरतों में से एक बन गया है. हमारे अधिकांश काम अब स्मार्टफोन पर ही पूरे होते हैं. शायद यही वजह है कि लोग अपना अधिकांश समय स्मार्टफोन पर ही बिताते हैं. यूं तो स्मार्टफोन का ख्याल सभी रखते हैं लेकिन फिर भी कुछ ऐसी गलतियां हैं जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे लोग अक्सर करते हैं. कई स्मार्टफोन यूजर्स इन गलतियों को बार-बार दोहराते हैं, जिनका असर स्मार्टफोन पर पड़ता है. आज बात करते हैं इन्हीं गलतियों की जो किसी भी स्मार्टफोन को खराब कर सकती हैं.
काम खत्म होने के बाद ये फीचर्स बंद न करना
- मोबाइल में वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स काम खत्म हो जाने के बाद जरूर बंद कर दें.
- इसकी वजह से बैटरी की खपत बढ़ जाती है.
- इन फीचर्स को बंद कर देने से फोन के प्रोसेसर की स्पीड भी बढ़ जाती है.
वाइब्रेशन मोड
- वाइब्रेशन मोड का तभी इस्तेमाल करें जब जरूरत हो.
- कई लोग हर वक्त वाइब्रेशन मोड ऑन रखते हैं.
- ऐसा करने से फोन की बैटरी जल्द खत्म हो जाती है. बैटरी लाइफ भी कम हो जाती है.
स्क्रीन ऑन टाइम
- स्क्रीन ऑन टाइम जितना ज्यादा होगा, उतनी ही बैटरी की खपत होगी.
- फोन की बैटरी को बचाने के लिए ब्राइटनेस को कम कर सकते हैं.
- ऑटो-ब्राइटनेस मोड का इस्तेमाल करें. यह स्क्रीन की ब्राइटनेस को रोशनी के हिसाब से एडजेस्ट करता है. इससे बैटरी की खपत कम होती है.
जरूरत से ज्यादा चार्ज करना
- मोबाइल को तभी चार्ज करें जब जरूरी हो.
- 50-60 प्रतिशत बैटरी होने पर मोबाइल को चार्ज न करें.
- ऐसा करने से बैटरी पर दबाव पड़ता है और बैटरी के खराब या ब्लास्ट होने की संभावना बड़ जाती है.
- बैटरी 20 प्रतिशत या इससे कम हो तभी फोन को चार्ज करें.
यह भी पढ़ें:
Laptop Tips: लैपटॉप में अगर दिखे ये समस्या तो नजरअंदाज करने की न करें गलती, ऐसे सुलझाएं