Smartphones Launched In July : जुलाई महीना फोन लवर्स के लिए काफी खास रहा है. जुलाई महीने में कई सारे दमदार स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया है. इसमें Samsung के लेटेस्ट Galaxy Z Flip 6 और Galaxy Z Fold 6 शामिल हैं तो. वहीं भारतीय बाजार में पहली बार कदम रखने वाली फिनिश कंपनी HMD ने भी अपने दो हैंडसेट Crest और Crest Max को भी इसी महीने भारत में लॉन्च किया है. इसके अलावा लिस्ट में Nothing के लेटेस्ट स्मार्टफोन Phone 2a Plus का नाम भी शामिल है.
इनके अलावा भी मोबाइल ब्रांड्स ने कई सारे लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. तो चलिए जुलाई के महीने लॉन्च हुए टॉप स्मार्टफोन्स की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.
Nothing Phone 2a Plus
Nothing का Phone 2a Plus कंपनी के पीछले मॉडल Phone 2a का अपग्रेडेड वर्जन है. इसके अलावा फोन में MediaTek Dimensity 7350 Pro 5G प्रोसेसर दिया गया है. वहीं फोन में 50MP + 50MP के दो कैमरा सेंसर्स भी दिए हुए हैं. डिवाइस को Mali-G610 MC4 GPU 1.3 GHz से लेस किया गया है. फोन में 50w की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mah की बैटरी दी गई है. फोन की कीमत से शुरु होगी.
OnePlus Nord 4
OnePlus के Nord 4 मॉडल में 6.74 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है,. इसके अलावा इसमें Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर लगाया गया है. फोन में 50MP कैमरा दिया गया है. फोन में 100W फास्ट चार्जिंग का भी फीचर मिल रहा है. फोन की कीमत 29,999 रुपये से शुरु है.
Samsung Galaxy Z Flip 6 and Fold
Samsung ने पेरिस में हुए लॉन्च इवेंट में Galaxy Z Flip 6 और Galaxy Z Fold 6 को दुनिया के सामने पेश किया है. कंपनी ने अपने दोनों ही फोन्स में कई नए अपग्रेड किए हैं. इसके अलावा एआई फीचर्स को भी डिवाइस में ऐड किया गया है. Z Flip 6 की कीमत 1,09,999 रुपये से शुरू होती है. तो वहीं Z Fold 6 की कीमत 1,64,999 रुपये है.
CMF Phone 1
Nothing के सब-ब्रांड CMF ने अपने पहले स्मार्टफोन Phone 1 को इसी महीने भारत में लॉन्च किया है. CMF Phone 1 का बैक पैनल इसे बाकि फोन्स से अलग बनाता है. यूजर इस फोन के पैनल को स्क्रू की मदद से जब चाहें तब बदल सकते हैं. फोन की कीमत 15,999 रुपये से शुरू होती है.
HMD Crest और HMD Crest Max
फिनिश मोबाइल कंपनी HMD ने भारत में अपने दो स्मार्टफोन Crest और Crest Max को लॉन्च किया है. वैसे तो दोनों फोन में 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसके अलावा फोन में 5000mAh बैटरी मिल रही है. फोन की शुरुआती कीमत 14,499 रुपये है.
ये भी पढ़ें-
Nothing Phone 2a Plus हुआ लॉन्च, OnePlus के इस फोन से होगी सबसे तगड़ी टक्कर