Top Camera Smartphone: आजकल Smartphone सिर्फ कनेक्टिविटी का जरिया नहीं रह गए हैं. मॉडर्न स्मार्टफोन्स में कंपनियां बाकी फीचर्स के साथ-साथ कैमरा पर भी पूरा ध्यान दे रही हैं. ऐसे में आप अगर शानदार कैमरा वाला नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो Apple से लेकर Vivo तक के कई मॉडल्स पर नजर डाल सकते हैं. ये फोन DSLR जैसी फोटोग्राफी का मजा देते हैं.
iPhone 16 Pro Max
कैमरा के मामले में आईफोन हमेशा सबसे आगे रहे हैं. iPhone 16 Pro Max में भी कंपनी ने शानदार कैमरा दिया है. इसके टेक्निकल स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 48 MP का वाइड, 12 MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो और 48MP का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है. ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ इसके रियर में डुअल LED डुअल टोन फ्लैश मिलता है. इस फोन का कैमरा 120fps तक 4K वीडियो शूट कर सकता है. सेल्फी के लिए इसमें 12MP का कैमरा है.
Vivo X200 Pro
कंपनी का दावा है कि इसमें भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. फोन के रियर में 50 MP + 50 MP + 200 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है. यह स्नैपशॉट, लैंडस्केप, पॉर्ट्रेट फोटो, पोर्ट्रेट वीडियो, स्लो मोशन, स्टेज, प्रो और कल्चरल सीन मोड के साथ आता है. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP कैमरा मिलता है.
Samsung Galaxy S25 Ultra
सैमसंग का यह फ्लैगशिप डिवाइस भी शानदार कैमरा कैपेबिलिटीज के साथ आता है. इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 50MP का अल्ट्रा-वाइड, 200MP का वाइड और 50MP और 10 MP के 2 टेलीफोटो लेंस दिए गए हैं. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट कैमरा में 12MP लेंस दिया गया है. AI फीचर के तौर पर इसमें नेक्स्ट-जेन प्रोविजुअल इंजन मिलता है.
Oppo Find X8 Pro
क्वाड कैमरा सेटअप के साथ यह फोन भी शानदार फोटोग्राफी कैपेबिलिटीज के साथ आता है. इसमें 50MP का अल्ट्रा वाइड, 50MP का वाइड एंगल, 50MP का टेलीफोटो और 50 MP का ही अल्ट्रा टेलीफोटो लेंस मिलता है. यह ऑटो फोकस और 2-एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ आता है. इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है.
ये भी पढ़ें-