Smartphones Under 30K: भारतीय मार्केट में प्रीमिमय स्मार्टफोन्स की डिमांड काफी तेज हो गई है. लोगों को अब शानदार फीचर्स वाले प्रीमिमय स्मार्टफोन्स काफी पसंद आ रहे हैं. इसी में भारतीय मार्केट में कई फोन्स मौजूद हैं जिसमें ग्राहकों को धांसू फीचर्स मिल जाते हैं. इन स्मार्टफोन्स की कीमत 30 हजार रुपये के अंदर आती है. इस लिस्ट में मोटोरोला (Motorola) से लेकर OnePlus तक के स्मार्टफोन्स भी शामिल है. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में जिनकी बाजार में काफी डिमांड रहती है.
Moto Edge 50 Fusion
मोटोरोला एज 50 फ्यूजन कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन माना जाता है. ये स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है. साथ ही ग्राफिक्स के लिए Adreno 710 GPU प्रोसेसर दिया हुआ है. इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया हुआ है. वहीं फोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया हुआ है.
सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है. पावर के लिए फोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है जो 67 वाट के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन के 8GB+128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट कि कीमत 25,000 रुपये से भी कम है.
OnePlus Nord CE 4
वनप्लस नोर्ड सीई4 कंपनी का एक प्रीमियम स्मार्टफोन माना जाता है. ये स्मार्टफोन Snapdragon 7 Gen 3 SoC प्रोसेसर दिया हुआ है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 720 जीपीयू दिया हुआ है. इस फोन में 6.7-इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया हुआ है. वहीं ये स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है.
इस फोन में 50MP प्राइमरी के साथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया हुआ है. सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है. पावर के लिए फोन में 5500mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 100W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इस फोन की कीमत भी 30 हजार रुपये से कम है.
Infinix GT 20 Pro
इनफिनिक्स ने GT 20 प्रो स्मार्टफोन काफी शानदार माना जाता है. ये स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट चिपसेट प्रोसेसर दिया हुआ है. वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali G610 MC6 जीपीयू दिया हुआ है. लगाया गया है. Infinix GT 20 Pro की कीमत 25250 रुपये है. इसे आप अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं.
इस फोन में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया हुआ है. ये फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन में 108MP प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP-2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हुआ है. सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है. पावर के लिए स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 45W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
यह भी पढ़ें:
खराब नेटवर्क से मिलेगा छुटकारा, अब BSNL के 4G सिम में भी चलेगा 5G, जानें डिटेल्स