अगर आपका स्मार्टफोन ऐप्स और फोटो से फुल रहता है तो आपके पास ज्यादा स्टोरेज वाला फोन होना चाहिए. वहीं लंबे समय तक फोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों के फोन की बैटरी भी अच्छी होनी चाहिए. बार-बार फोन को चार्ज करना बड़ी समस्या बन जाती है. ऐप्स ज्यादा होने की वजह से भी फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है. ऐसे में आपको बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन की जरूरत होती है. आज हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए बड़ी बैटरी और ज्यादा इंटरनल स्टोरेज वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन्स बता रहे हैं. इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. आप सिर्फ 12,000 रुपये तक में ऐसे फोन खरीद सकते हैं जिसमें 6000mAh की पावरफुल बैटरी और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. आइये जानते हैं ऐसे टॉप ऑप्शन क्या हैं.


Poco M3- 11,999 रुपये में ये एक शानदार स्मार्टफोन है. Poco M3 एंड्राइड 10 ओएस पर बेस्ड है और Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर पर काम करता है. इस फोन में आपको 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा. फोन में M3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, 2MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए 6,000mAh की बैटरी ,18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.


Realme Narzo 20- दमदार बैटरी और स्टोरेज के मामले में रियलमी का ये फोन भी अच्छा ऑप्शन है. आप इस फोन को 11, 499 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा. MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम का सपोर्ट इसमें दिया गया है. फोन में 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है. इसके रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा दिया गया है. जिसमें 48MP का प्राइमरी लेंस दिया गया है. इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, 2MP मैक्रो सेंसर और 8MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है. बैटरी की बात करें तो 6000mAh बैटरी फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ दी गई है.


Moto G9 Power- 6.8 इंच का एचडी+आईपीएस डिस्प्ले वाला मोटोरोला का ये फोन भी बड़ी बैटरी और स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन की कीमत 11,999 रुपये है. Moto G9 Power एंड्राइड 10 ओएस और octa-core Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर पर काम करता है. आपको 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जबकि 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है. सेल्फी के लिए शानदार 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी.


Xiaomi Redmi 9 Power- इस फोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. Qualcomm Snapdragon 662 चिपसेट वाला प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन एंड्राइड 10 बेस्ड MIUI 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर वर्क करता है. कैमरा की बात करें तो क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमर 48MP का है. वहीं 8MP और 2MP के दो अन्य लेंस भी दिए गए हैं. फोन में मैक्रो फोटोग्राफी के लिए 2MP का सेंसर भी दिया है. आपको सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा. बैटरी के लिहाज से ये काफी अच्छा फोन हैं आपको 6000mAh की बैटरी, 18W फास्ट चार्जर के साथ मिलेगी. इस फोन को आप 11, 999 रुपये में खरीद सकते हैं.


Tecno Pova- 11,999 रुपये में आपको Tecno Pova का 6.8 इंच एचडी+ डॉट इन डिस्प्ले वाला फोन मिल जाएगा. इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1640 पिक्सल और 20.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो है. MediaTek Helio G80 प्रोसेसर पर ये फोन वर्क करता है. आपको इसमें 2 स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे. आप माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB स्टोरेज तक एक्सपेंड कर सकते हैं. फोन में 6000mAh की बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.