एक्सप्लोरर
Smartphone Hanging Problem: अधिक रैम वाला स्मार्टफोन भी हो रहा है हैंग, यह हो सकती हैं वजह, आजमाएं ये टिप्स
फोन के हैंग होने की समस्या से बचने के लिए कई लोग ज्यादा रैम वाले स्मार्टफोन खरीदते हैं लेकिन कई कारणों से यह समस्या अधिक रैम वाले फोनों में भी आ जाती है.
![Smartphone Hanging Problem: अधिक रैम वाला स्मार्टफोन भी हो रहा है हैंग, यह हो सकती हैं वजह, आजमाएं ये टिप्स Smartphones with more RAM are also hanging, this may be the reason try these tips Smartphone Hanging Problem: अधिक रैम वाला स्मार्टफोन भी हो रहा है हैंग, यह हो सकती हैं वजह, आजमाएं ये टिप्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/21/091f9f9c8673de52efe16cf9de6b32c8_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रतीकात्मक फोटो
Smartphone Hanging Problem: स्मार्टफोन हैंग होना एक ऐसी समस्या है जिसका सामना सभी ने कभी न कभी किया होगा. कई लोग इस समस्या से बचने के लिए ज्यादा रैम वाले स्मार्टफोन खरीदते हैं लेकिन कई कारणों से यह समस्या अधिक रैम वाले फोनों में भी आ जाती है. आज हम हैंग होने के कारणों और इससे बचने के उपायों के बारे में आपको बताएंगे.
क्यों हैंग होता है फोन
- प्रोसेसर के कमजोर होने या रैम के कम होने के कारण फोन हैंग होता है. कई बार लेटेस्ट प्रोसेसर वाला और ज्यादा रैम वाला फोन भी हैंग होने लगता है.
- अपडेट के कारण भी फोन हैंग होता है.
- कंपनी फोन में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए नए अपडेट जारी करती है जिसके बाद कई बग्स को ठीक किया जाता है.
- आपका स्मार्टफोन अगर नया है और रैम व प्रोसेसर सही है तो एक बार अपडेट जरूर चेक करें.
- यह हो सकता है कंपनी ने अपडेट जारी किया हो और आपको नोटिफिकेशन न मिला हो.
अपडेट कैसे चेक करें
- स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं और सिस्टम ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद एडवांस और फिर सिस्टम अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद इंस्टॉल और डाउनलोड कर अपने फोन को अपडेट कर लें.
- अपडेट करने के बाद फोन में हैंग की समस्या काफी हद तक दूर हो जाती है.
- इसके बाद भी हैंग होना न रुके तो कुछ अन्य टिप्स भी ट्राई कर सकते हैं.
कैशे मेमोरी
- कैशे मेमोरी का इक्ट्ठा होना भी स्मार्टफोन की मेमोरी के हैंग होने की एक वजह है.
- फोन की सेटिंग में जाकर कैशे मेमोरी को जरूर क्लियर करना चाहे.
- इसके लिए फोन की सेटिंग्स में स्टोरेज ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- यहां आपको कैशे डाटा का ऑप्शन मिलेगा.
- वहां ओके पर क्लिक कर कैशे क्लियर कर दें.
एप का फोर्स स्टॉप करें
- कई एप उपयोग बैकग्राउंड में चलते रहते हैं जिनकी वजह से मेमोरी अधिक इस्तेमाल होती है.
- आप जिन एप को इस्तेमाल नहीं कर रहे उन्हें फोर्स स्टॉप कर दें.
- आपको फोन की सेटिंग्स में जाना होगा.
- यहां एप्स मैनेजर ओपन कर फोर्स स्टॉप पर क्लिक करना होगा.
यह भी पढ़ें:
Portable Wireless Speaker खरीदते वक्त इन 6 बातों पर दें ध्यान, फायदे में रहेंगे
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)